कानपुर झांसी हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा चालक सहित 10 लोग हुए बुरी तरह घायल
रोडवेज बस कि स्टेरिंग जाम हुई और खड़े टैंकर से टकराकर हुई दुर्घटना सवारियों में मची चीख पुकार
TIMES7NEWS – कानपुर देहात में शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे कानपुर से उरई जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस कानपुर देहात टोल प्लाजा पर करने के बाद अचानक हादसे का शिकार हो गई जिसमें 10 व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस ने जैसे ही टोल पार कर बारा गांव के कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंची वैसे ही बस कि स्टेरिंग अचानक जाम हो गई और चालक का संतुलन बिगड़ गया जिसकी वजह से बस हाईवे किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई और बस के टकराते ही लोगों में चीख पुकार मच गई, चीख पुकार सुनकर दौड़े राहगीर और टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बस में फसें घायल व्यक्तियों को निकाला और सूचना मिलते ही मौके पर एनएचआई और अकबरपुर थाना प्रभारी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच गए और एंबुलेंस बुला घायलों को अकबरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां घायलों का उपचार चल रहा हैं।
इस हादसे में चालक सुनील कुमार सचान निवासी गोपालपुर थाना घाटमपुर, परिचालक भान सिंह निवासी कटोघन खागा फतेहपुर समेत रूबी बानो (45) पत्नी फैयाज खान निवासी मछरिया कानपुर, उनका बेटा हमजा (10), आकाश (20) पुत्र रामशंकर निवासी हलधरपुर भोगनीपुर, ब्रजनाथ (60) निवासी बीजापुर जालौन, नीराज पांडेय (26) निवासी दुंदवा फतेहपुर, राशिद (26) पुत्र हामिद अंसारी निवासी मऊरानीपुर झांसी, शहबीन बेगम (50) निवासी अफसरिया कानपुर देहात, सुनील कुमार (33) निवासी भरगवान हमीपुर घायल हो गए।
घायल चालक ने बताया कि बस की स्टेयरिंग का पंप खराब था क्लच से पैर हटाते ही स्टेयरिंग जाम हो रही थी, हादसे के वक्त बस की रफ्तार भी 40 किमी प्रति घंटा की थी। अचानक से स्टेयरिंग जाम होने पर हादसा हुआ गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त बस व टैंकर को हाईवे से हटवाया
इधर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सीएमओ डॉ. ए के सिंह घायलों के हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे, कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। चालक भान सिंह ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ जिस वक्त वह पीछे की तरफ यात्रियों की टिकट बना रहा था। तेज झटका लगा तो पीछे से आगे की तरफ आ गिरा, वहीं बस में सवार ब्रजनाथ ने बताया कि हादसे में घायल होने से उनकी नाक में चोट आई है डॉक्टरों ने हड्डी का टूटना बताया है, वहीं सवारियों ने बस में खामियां होने के बाद भी यात्रियों को लेकर बस दौड़ाए जाने को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है। इधर अन्य सवारियों को घटना स्थल से दूसरी बस पर सवार कर उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।
दुर्घटना की जानकारी होते ही रोडवेज के कर्मी भी पहुंचे अस्पताल हादसे की जानकारी मिलते ही माती डिपो से रोडवेज के फोरमैन व अन्य कर्मचारी पहुंचे। कर्मचारियों ने घायल चालक सुनील कुमार सचान का पैर टूटने पर उसका एक्सरे- करवाया इसके साथ ही परिवार के लोगों को सूचना दी और परिवार के लोगों के आने तक कर्मचारी चालक की देखरेख करते रहे।