सारे मंत्रालयों पर भारी पड़ा सीमा रेप एंड सुसाइड का आरोपी रतन सिंह
शायद हरियाणा सरकार के साथ-साथ मोदी सरकार भी रतन सिंह की जेब में
सारे मंत्रालयों पर भारी पड़ा सीमा रेप एंड सुसाइड का आरोपी रतन सिंह
शायद हरियाणा सरकार के साथ-साथ मोदी सरकार भी रतन सिंह की जेब में
अंततः 7 सालों में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही ना होने से क्षुब्ध सीमा के पति ने राष्ट्रपति जी से मांगी आत्मदाह की इजाजत
INDIA : हरियाणा पलवल ग्राम मित्रोल यूं तो सीमा रेप एंड सुसाइड मामले की पूरी कहानी टाइम्स7न्यूज़ कई बार प्रकाशित कर चुका है, लेकिन आज तक यक्ष प्रश्न अपनी ही जगह पर जैसा का तैसा विद्यमान हैं।मामले को लेकर भारत के शासन और प्रशासन तंत्र पर किसी भी प्रकार का कोई विक्षेप दिखाई नहीं देता, हरियाणा सरकार की नकामयाबी से त्रस्त सीमा के पति हेमराज चौहान ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया लेकिन थोड़ी ही उछल कूद के बाद वहां के दरवाजे भी सदा सदा के लिए बंद हो गए।
हांथ तो ह्यूमन राइट्स वालों ने भी बड़ी मजबूती के साथ पकड़ा लेकिन आज तक हेमराज चौहान ये नहीं बता सका कि ह्यूमन राइट्स वाले कहां चले गए।
फिर एक बार हेमराज चौहान अकेला रह गया यह सोच कर कि प्रधानमंत्री कार्यालय से उसको सहायता जरूर मिलेगी, तो सारी कहानी लिख उसने प्रधानमंत्री कार्यालय को अवगत कराया पर हाय रे सीमा का नसीब, पीएमओ ने भी मदद का हाथ आगे नहीं बढ़ाया ,अब हर तरफ से हारा, भ्रष्टाचार का मारा,, पत्नी खो चुका, दो बच्चों को पाल रहा मजबूर पति क्या करता अब उसने माननीया राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर 28 अगस्त के दिन स्वयं को आत्मदाह करने की इजाजत मांगी है।
अब देखना यह है कि भारत देश का सारा तंत्र, सिर्फ निर्भया को ही न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध था, या फिर सीमा के लिए भी कुछ करेगा या फिर खुशी-खुशी हेमराज चौहान को पेट्रोल और माचिस दोनों मुहैया कराएगा।