पति पत्नी के रिश्तों को तार तार कर देने वाले मामले का नौबस्ता पुलिस ने किया खुलासा
पति पत्नी के रिश्तों को तार तार कर देने वाले मामले का नौबस्ता पुलिस ने किया खुलासा
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर होटल में ले जाकर की पति की हत्या और हत्या का राज दफन करने के इरादे से चोरी छिपे कर दिया अंतिम संस्कार
एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने नौबस्ता थाने में प्रेस वार्ता कर घटना की दी जानकारी लेकिन पत्रकारों ने जब अभियुक्तों से पूंछतांछ करनी शुरू की तो पुलिस ने उन्हें कैमरे के सामने से हटवा दिया
TIMES7NEWS – कानपुर में पिछले कई महीनो से अलग अलग थाना क्षेत्रों में पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के कई मामले प्रकाश में आ चुके है, आज थाना नौबस्ता पुलिस ने एक ऐसी घटना का खुलासा किया है कि सुनकर आपके होश उड़ जाएं आज नौबस्ता थाने में एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की Y ब्लॉक यशोदा नगर निवासी मृतक प्रतीक शर्मा के पिता पुनीत शर्मा के द्वारा लिखित तहरीर देकर सूचना दी गई की उनका पुत्र प्रतीक शर्मा अपनी पत्नी नेहा शर्मा एवं 2 छोटे बच्चों ( मान्या 06 वर्ष ) , (अभिराज 03 वर्ष ) को लेकर अपनी ससुराल फैजाबाद गया था और वहां से 12 मार्च 2024 को बहु नेहा शर्मा दोनों बच्चों के साथ घर वापस कानपुर आई लेकिन बेटा वापस नहीं आया जब बेटे के ना आने का कारण पूछा तो बहू नेहा शर्मा ने बताया कि गाड़ी खराब हो गई थी तो वह गाड़ी ठीक करने के लिए बाराबंकी में रुक गए हैं गाड़ी ठीक करा कर दो से तीन दिन बाद वापस आ जाएंगे, उसके बाद बेटे के फोन पर काफी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका फिर 16 मार्च 2024 को बहु नेहा शर्मा बेटे अभिराज को दवा दिलाने की बात कह कर दोनों बच्चों के साथ घर से चली गई और दो-तीन दिन बीतने के बाद जब बहु और बेटा वापस नहीं लौटा तो घबरा कर मृतक के पिता पुनीत शर्मा ने दिनांक 21 मार्च 2024 को थाना नौबस्ता में बेटे और बहू और दोनों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस की जांच में पता चला कि नेहा शर्मा और उसके आशिक आयुष शर्मा दोनो ने लखनऊ चारबाग स्थित आशीर्वाद होटल में ठहरने के दौरान प्रतीक को शराब मे नींद की गोलियां पिलाकर हत्या कर दी।
आज दिनांक 17 अप्रैल 2024 को अभियुक्त गणों की तलाश की जा रही थी तो दोनों अभियुक्त नेहा शर्मा एवं आयुष शर्मा किदवई नगर पोस्ट ऑफिस के पास नौबस्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गए और जब नौबस्ता पुलिस दोनो को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनो ने पूरा राज उगल दिया।अभियुक्त आयुष शर्मा एवं नेहा शर्मा से पूछताछ में पता चला कि उन दोनों ने मिलकर लखनऊ रेलवे स्टेशन के पास आशीर्वाद होटल में पार्टी के दौरान शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या कर दी एवं 108 एंबुलेंस द्वारा सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में ले जाकर मोर्चरी में भिजवा दिया एवं 11 मार्च को पंचनामा की कार्रवाई पोस्टमार्टम करवा कर 12 मार्च को गुलाला घाट स्थित विद्युत 14 ग्रह में ले जाकर चोरी छुपे अंतिम संस्कार कर वापस कानपुर आ गए थे।
बेचारे पुनीत शर्मा की बुढ़ापे की एक अकेली लाठी थी प्रणीत जिसे हत्यारिन नेहा ने सदा सदा के लिए छीन लिया मिली जानकारी के अनुसार प्रनीत की मां का 21 वर्ष पहले देहांत हो गया था और प्रतीक ने गोविंद नगर में गुरुदारे के सामने मेडिकल स्टोर खोल रखा था जहां उसकी पत्नी का आशिक दवा लेने आता था और कुछ ही दिनों में उसने प्रतीक का दिल जीत लिया और मेडिकल स्टोर में बैठने लगा और फिर उसकी पत्नी नेहा से प्रेम प्रसंग सुरु हो गया और अंततः दोनो ने साजिश के तहत प्रतीक को रास्ते से हटा दिया।