नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के समझौता योग्य आपराधिक मामलों का आपसी सुलह समझौते के माध्यम से होगा निराकरण – सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा प्रेमपाल सिंह ठाकुर
(TIMES7NEWS) MP – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार तथा श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा साहब प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11 मई दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन कि विस्तृत जानकारी देते हुए जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा प्रेमपाल सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय छिंदवाड़ा तथा तहसील न्यायालय परासिया, चौरई, पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा ,हर्रई एवं तामिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा एवं नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के समझौता योग्य आपराधिक मामलों एवं धारा 138 एन.आई. एक्ट (चैक बाउंस), मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति दावा, श्रम विवाद, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, बैंक ऋण की वसूली के प्रकरण, सिविल न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरण एवं अन्य प्रकार के दीवानी प्रकरणों का आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में बैंक ऋण की वसूली के प्रकरण, विद्युत, जलकर, बी.एस.एन.एल. विभाग के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 7 मई 2024 को माननीय जितेन्द्र कुमार शर्मा साहब प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा ने नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और विजय कुमार खोब्रागड़े, जिला विधिक सहायता अधिकारी छिंदवाड़ा ने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र छिंदवाड़ा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं आपसी सुलह समझौते के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के संबंध में पक्षकारों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री मोहित दीवान विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी, श्री सुशील कुमार प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय छिंदवाड़ा, श्रीमती तृप्ति पाण्डेय, श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, श्री अभिषेक नागराज जिला न्यायाधीशगण, श्री शिवमोहर सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा, श्रीमती नेहा मौर्य सोलंकी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रश्मि मिश्रा, श्रीमती श्री मेहताब सिंह बघेल, श्री राहुल जैन व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड छिंदवाड़ा, श्री गोपाल जाटव, सुश्री अवनि व्यास, सुश्री अक्षिता शुक्ला, सुश्री संयोगिता खत्री एवं सुश्री प्रीति राठौर न्यायाधीशगण कनिष्ठ खंड छिंदवाड़ा उपस्थित रहे।