अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कायस्थों ने लालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया रंगोत्सव व स्नेह मिलन समारोह
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कायस्थों ने लालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया रंगोत्सव व स्नेह मिलन समारोह
प्रदेश अध्यक्ष आनंद चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा- अर्चना कर कार्यक्रम की करी शुरुवात
नौ कन्याओं का पूजन- अर्चन कर कार्यक्रम का संचालन कर रहे कानपुर के अध्यक्ष राकेश रंजन निगम ने विशिष्ठ अतिथियों का कराया सम्मान
TIMES7NEWS – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कानपुर परिवार ने आज शाम कानपुर दक्षिण के यशोदा नगर स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति होली पर्व की खुशियां मनाने के लिए बड़े हर्षोल्लास के साथ रंगोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया इस आयोजन की शुरुवात कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर और संसार का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा अर्चना कर की तत्पश्चा कार्यक्रम का संचालन कर रहे कानपुर अध्यक्ष राकेश रंजन निगम ने नौ कन्याओं को मंच पर विराजमान कर उनका पूजन अर्चन कर फलाहार भेंट किए और फिर वहां मौजूद सभी ने बारी- बारी से कन्याओं का पूजन कर उपहार भेंट किए।
कार्यक्रम में दूर दराज से आए विशिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण किया गया और उन्हें भगवान श्री चित्रगुप्त का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,वही कायस्थ परिवार की छोटी छोटी बच्चियों ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर अतिथियों का मन मोह लिया कार्यक्रम का संचालन कर रहे राकेश रंजन निगम ने मात्र शक्तियों का सम्मान कराया और इसी श्रंखला में कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव ने मंच के माध्यम से सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को फलाहार और ठंडाई का वितरण किया गया फिर फूलों की होली खेली गई और सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया और भारत माता के जयकारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस आयोजन में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्याम जी श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार चौधरी, पूर्व प्राचार्य अरमापुर डिग्री कॉलेज जी एल श्रीवास्तव, संरक्षक कैप्टन सतीश लाल श्रीवास्तव बार एसोसिएशन महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव उर्फ (भोला भईया), एडवोकेट राकेश रंजन निगम,अध्यक्ष शैवाल भटनागर, महामंत्री वीरेंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, एवं शैलेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।