कल्याणपुर में दबंगो की खुलेआम गुंडई का विडियो हुआ वायरल
कूड़ाघर के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर दबंगो ने हथौड़ा, सरिया, फरसा और कुल्हाड़ी से हमला कर किया लहूलुहान
चार मजदूरों को आई गंभीर चोटें जिसमें दो की हालत नाजुक कल्याणपुर बुद्धा पार्क का मामला
TIMES7NEWS – कानपुर कमिश्नरेट पुलिस कि लचर कार्यप्रणाली के चलते दबंगो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं आए दिन कहीं पर खूनी संघर्ष तो कहीं लत्तम जुत्तम की घटनाएं सुनने और देखने को मिलती रहती हैं। आज कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धा पार्क के पास कूड़ा घर का निर्माण कार्य चल रहा था तभी अचानक निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर दबंगो ने सरिया, फरसा, हथौड़ा, और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें चार मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए जिसमे दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही।
इस प्रकरण की शिकायत करने वाले गौरव गुप्ता ने कल्याणपुर थाने में लिखित तहरीर देकर वहीं क्षेत्र में रहने वाले गंगाराम और उनके दो लड़कों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है और उस तहरीर में ये भी लिखा है कि एक दिन पहले भी 112 नंबर सूचना कर पुलिस से शिकायत की थी की गंगाराम और उनके दो लड़के निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं और कार्य कर रहे मजदूरों से मारपीट करते है, लेकिन कल्याणपुर पुलिस ने दबंगो पर कोई कार्यवाही नहीं कि जिसके चलते दबंगो आज मजदूरों पर जानलेवा हमला कर लहुलूहान कर दिया।