Breaking Newsधर्म-विज्ञानराष्ट्रीय
Trending
श्रीमद भगवत गीता का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए श्रीमद्भगवत गीता आयोजन समिति ने 151 मीटर की मानव श्रृंखला बनाने का लिया निर्णय
श्रीमद भगवत गीता का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए श्रीमद्भगवत गीता आयोजन समिति ने 151 मीटर की मानव श्रृंखला बनाने का लिया निर्णय
जेबी मेमोरियल शिक्षा सेवा समिति ने भी बढ़ाए अपने हाथ
TIMES7NEWS – कानपुर : दक्षिण यशोदा नगर स्थित जेबी मेमोरियल शिक्षा सेवा समिति ने 3 नवंबर को विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापक गण, प्रबंधक श्री जंग बहादुर सिंह,प्रधानाचार्य श्री ज्योति सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बीके तिवारी, जी एवं अन्य समस्त सहयोगियों सहित श्रीमद्भगवत गीता आयोजन समिति के हाथों से हाथ मिलाते हुए प्रत्येक घर में गीता एवं गीता का संदेश पहुंचाने हेतु 151 मीटर की मानव श्रृंखला बनाने का संकल्प पूरा किया।तथा समाज में पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश को पहुंचाने का पवित्र कार शुरू किया।