पति ने झगड़े के बाद पत्नी को छत से फेंका, उपचार के दौरान महिला की हुई मौत, हत्यारा मासूम बेटी को लेकर फरार
पति ने झगड़े के बाद पत्नी को छत से फेंका, उपचार के दौरान महिला की हुई मौत, हत्यारा मासूम बेटी को लेकर फरार
नशेबाज था पति नहीं करता था कोई नौकरी अक्सर पत्नी से करता था मारपीट कर दी हत्या
TIMES7NEWS – कानपुर/ नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम में पति ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी को जमकर पीटा और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया। महिला के देवर ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मूल रूप से घाटमपुर निवासी राहुल तिवारी बेरोजगार था। परिवार में पत्नी सपना तिवारी (36) बेटा समर्थ (10) और बेटी शौर्य (6) राहुल के साथ में उनका छोटा भाई अंकित भी रहता था। राहुल अपने पूरे परिवार के साथ किराए के मकान में हंसपुरम में रहता था। परिवार वालों के मुताबिक सपना भजन गायक थी। राहुल नशे का लती था, इस कारण कोई काम काज नहीं जाता था। गुरुवार रात सपना और राहुल में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। इसके बाद राहुल ने सपना को जमकर पीटा और तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। यह नजारा देख अंकित तुरंत नीचे उतर के आया और पड़ोसियों की मदद से सपना को पास के ही एक निजी अस्पताल ले गया, जहां पर उपचार के दौरान सपना की मौत हो गई।
निठल्ले पति ने झूठ बोलकर की थी शादी सपना के पिता शिवकुमार शर्मा ने बताया कि 15 साल पहले सपना ने राहुल से लव मैरिज की थी। उस समय राहुल ने सपना को बताया था कि वह किसी बड़ी कंपनी में काम करता है, लेकिन बेटी उसके झूठ को नहीं पकड़ पाई थी। शादी के बाद पता चला कि राहुल कुछ भी नहीं करता है और नशे का लती है।
सपना से छीन लेता था पैसे पिता शिव कुमार ने बताया कि राहुल आए दिन नशे में धुत होने के बाद बेटी से मारपीट करता था और शराब पीने के लिए उससे पैसे छीन लेता था। पैसे ना देने पर उसे डंडे और बेल्ट से पीटता था। इसको लेकर 2023 अगस्त में हरबंस मोहल और नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन उस मामले में पुलिस ने समझौता करा दिया था।
अपराधी प्रवृत्ति का है राहुल सपना के घर वालों के मुताबिक राहुल एक अपराधी प्रवृत्ति का है। पिछले 2 साल पूर्व एक युवक पर कट्टे से फायर किया था, जिसमें युवक बच गया था, लेकिन राहुल के ऊपर नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। काफी दिन राहुल फरार रहा था। इसके बाद उस मामले में भी समझौता हो गया था। इस कारण राहुल जेल नहीं गया।
चाचा ने बताया की मम्मी को पापा ने छत से फेंक दिया मृतका का 10 साल का बेटा समर्थ ने पुलिस को बताया कि जब सभी लोग सो रहे थे तभी रात में चाचा का फोन आया कि पापा ने मम्मी को छत से धकेल दिया है। यह सुनने के बाद हम नाना के साथ अस्पताल पहुंचे तो वहां पर पता चला की मम्मी की तबीयत ज्यादा खराब है।
मृतिका के फूफा ने नौबस्ता थाने में दर्ज कराई FIR मृतिका के फूफा ने बताया कि गुरुवार की सुबह सपना मायके हरबंस मोहाल गई थी और शाम को राहुल ने सपना को फोन कर झूठ बोल कर घर बुलाया कि बहन अर्चना की तबियत खराब हो गई है और जब सपना घर पहुंची तो राहुल ने घटना को अंजाम दे डाला।
प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता जगदीश पांडेय के अनुसार कल रात सूचना एक प्राप्त हुई कि आवास विकास में एक महिला को छत से फेंक दिया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जब नौबस्ता पुलिस अस्पताल पहुंची तो महिला मृत्य अवस्था में पड़ी थी जिसपर शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी की तलास में पुलिस टीम लगाई गई हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।