कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अपराधियों पर नहीं कस पा रही नकेल
आधा दर्जन दबंगो ने बेखौफ होकर सरे राह दो युवकों पर चाकू से किया जानलेवा हमला और बरसाए ईंट पत्थर और फायरिंग करते हुए फरार
इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल
TIMES7NEWS – देखिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस सम्मानित आचार संहिता का कैसे पालन करा रही है बीती 14 मई को गोबिंद नगर थाना क्षेत्र में दबंग पड़ोसी ने पड़ोसी युवक के चाकू घोंप कर घायल कर दिया और आज बर्रा थाना क्षेत्र के सचान चौराहे पर लगभग आधा दर्जन दबंगो ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया फिर ईंट पत्थर चला लहूलुहान कर गोलियां चलाते हुए फरार हो गए, वो भी उस जगह जहां पुलिस की मुस्तैदी अक्सर बनी रहती है। घटना को अंजाम देने वालो में एक साथी का नाम लकी सरदार बताया जा रहा हैं और सभी दबंग गोविन्द नगर के रहने वाले बताए जा रहे है। अब देखना है कि क्या बर्रा थाना पुलिस इन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे भेज पाएगी या फिर ये दबंग इसी तरह खुलेआम घूमते हुए किसी और घटना को अंजाम दे डालेंगे।
घटना के काफी समय तक नहीं पहुंची पुलिस घायलों ने खुद अपनों का सहयोग लेकर पहुंचे अस्पताल