कानपुर पहुंचे ग्रहमंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए 3 बार मतदाता से मिले अगर मतदान प्रतिशत हुआ कम तो की जायेगी कार्यवाही
TIMES7NEWS – कानपुर पहुंचे अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हवा में न रहे धरातल पर काम करें और प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता मतदाताओं के घर जाकर मतदान वाले दिन तक कम से कम एक दिन में 3 बार उनसे संपर्क करें और उन्हें मतदान करने के लिए उत्साहित करें और अगर मतदान प्रतिशत कम हुआ तो उन्हे चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।अमित शाह ने यूपी में चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए जीत का मूलमंत्र दिया और बोले- गुजरात मॉडल पर करें कामकानपुर और अकबरपुर संसदीय क्षेत्र में टिकट का विरोध शांत होने के बाद भाजपा की 13 संसदीय सीटों की संगठनात्मक बैठक का फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर रहा,
कानपुर-बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र की इन सीटों पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा संयोजकों को प्रचार से मतदान तक का रोड मैप समझाया और एक-एक मतदाता के घर तीन-तीन बार जाने के लिए कहा।हर लोकसभा क्षेत्र में कितने वोट मिलने जा रहे हैं, इसे वाट्सएप पर उन्हें और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी को भेजने का निर्देश दिया।
पदाधिकारियों के मन की बात भांपते हुए बोले कि आपको यही दुख है कि हम सपा, बसपा, कांग्रेस से नेता ले रहे हैं। पार्टी को इतना मजबूत बना दें कि हमें बाहर से नेताओं को लेने की जरूरत न रहे।लोकसभ चुनाव में बीजेपी 400 पार के नारे को साकार करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेता ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं, यूपी की 80 सीटों पर बीजेपी ने प्रतिष्ठा दांव पर लगा रखी है, चुनाव से पहले और अभी तक लगातार दावे किये जा रहे है. वहीं यूपी में इंडिया गठबंधन की सक्रियता ने बीजेपी चिंताएं बढ़ा दी है।