मोटरसाइकिल भिडंत में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
![](https://i0.wp.com/times7news.co.in/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_20220504-012148_Gallery.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
मोटरसाइकिल भिडंत में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
पुलिस ने एफआईआर में बढ़ाई धारा, आरोपी फरार, पिता थाने में
मृतक के परिवारीजनों ने धरना प्रदर्शन का किया प्रयास थाना प्रभारी की सूझ बूझ से मामला हुआ शांत
![](https://i0.wp.com/times7news.co.in/wp-content/uploads/2023/12/20231216_151636.jpg?resize=708%2C398&ssl=1)
(विपुल सिंह)TIMES7NEWS / कानपुर – नौबस्ता थाना क्षेत्र राजीव नगर के रहने वाला 19 वर्षीय निहाल साहू आठ दिसंबर को चाय लेने बाइक से जा रहा था। तभी झंडा वाला चौराहे के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे निहाल गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। जब काफी समय तक वापस घर नहीं लौटा तो निहाल के पिता ने कारखाने से काम करने वाले लड़के भेजा तो उसे निहाल गंभीर अवस्था में घायल मिला जिसकी फोन पर पिता को जानकारी दी फिर घायल निहाल को मात्र छाया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को देर रात मौत हो गई। जवान बेटे के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एफआईआर में धारा 304 A की बढ़ोतरी कर आरोपी के पिता को थाने बैठा दिया।
शनिवार की शाम पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों ने शव को थाने के सामने रख प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने अपनी सूझ बूझ से परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने बताया कि एक्सीडेंट के मामले में दर्ज एफआईआर में धारा 304A बढ़ाई गई है और आरोपी के पिता को थाने लाया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।