यशोदा नगर सैनिक चौराहे पर संचालित हुआ निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर
समाज सेवी दीपचंद्र के सानिध्य में उजाला सिग्नस एवं कुलवंती हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर और घुटने के दर्द की गई जांच
यशोदा नगर सैनिक चौराहे पर संचालित हुआ निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर
समाज सेवी दीपचंद्र के सानिध्य में उजाला सिग्नस एवं कुलवंती हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर और घुटने के दर्द की गई जांच
TIMES7NEWS – कानपुर यशोदा नगर सैनिक चौराहे पर लोगों को स्वस्थ रहने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समाजसेवी दीप चन्द्र ने उजाला सिग्नस एवं कुलवंती हॉस्पिटल के चिकत्सकों की टीम के माध्यम से एक स्वास्थ शिविर का निःशुल्क का आयोजन किया। जिसमें डॉ. आर.के. तिवारी, देवेंद्र सिंह, सरोज, मोनी, पूजा, डॉक्टर रूपेश गुप्ता की मेडिकल टीम द्वारा करीब 135 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में ज्यादातर ब्लड प्रेशर, शुगर, घुटने व कमर के दर्द के मरीजों का चैकप किया गया और उन्हें बीमारियों से बचाव के सुझाव दिए ।
कैंप में मुख्य रूप से – संजीव निगम, आशीष त्रिपाठी, विजय यादव, सुशील निगम, अतुल आक्रोश, मोहित, संदीप, दिवाकर, समेत अन्य करीब 135 लोगों ने निः शुल्क मेडिकल जांच करवाई। शिविर में ज्यादातर ब्लड प्रेशर, शुगर घुटने व कमर दर्द के मरीज आए। कैंप में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।