Breaking Newsधर्म-विज्ञान
Trending
यशोदा नगर पुलिस चौकी बाजार के व्यवसायियों ने केक कटकर धूमधाम से मनाया श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव
युवाओं ने केक कटकर श्याम बाबा के जयकारों का किया उदघोष खिलाए लड्डू और खाए लड्डू

यशोदा नगर पुलिस चौकी बाजार के व्यवसायियों ने केक कटकर धूमधाम से मनाया श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव
युवाओं ने केक कटकर श्याम बाबा के जयकारों का किया उदघोष खिलाए लड्डू और खाए लड्डू
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण यशोदा नगर सब्जी मण्डी बाजार के युवा दुकानदारों ने देर शाम गुब्बारों से बीच बाजार सजावट कर श्री श्याम खाटू वाले महाराज को याद कर बड़ी उत्साह और हर्षोल्लास के साथ बाजार के साथी दुकानदारों को एकत्रित कर बाबा श्याम के सम्मुख 11 किलो का केक कटकर महाराज को भोग लगाया और फिर सभी को प्रसाद वितरण किया।
इस उत्सव में – संतोष मिश्रा, सोनू बाजपेई, दिनेश कुमार पांडे, अंशु गुप्ता, गोपाल मिश्रा, शिवम साहू, छोटू गुप्ता, रामजी गुप्ता, दीपक कुशवाहा, सचिन साहू, विनोद पांडे, किशन गुप्ता, राजेश दुबेदी आदि सम्मिलित रहे।