24 घंटे के भीतर एसीपी नौबस्ता की टीम ने अपहरण कर्ताओं के चंगुल से अपहृत को छुड़ा कर किया परिजनों के हवाले
एसीपी नौबस्ता द्वारा गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की सहायता से तीन अपहरण कर्ताओं को घटना में स्तेमाल की गई कार सहित किया गिरफ्तार
24 घंटे के भीतर एसीपी नौबस्ता की टीम ने अपहरण कर्ताओं के चंगुल से अपहृत को छुड़ा कर किया परिजनों के हवाले
एसीपी नौबस्ता द्वारा गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की सहायता से तीन अपहरण कर्ताओं को घटना में स्तेमाल की गई कार सहित किया गिरफ्तार
(विपुल सिंह)TIMES7NEWS – कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 जून की दोपहर ढाई बजे चार अज्ञात युवक कार से आए और श्री ओम शुक्ला को मारपीट कर उसके घर के सामने से I-10 कार में जबरदस्ती डालकर उठा ले गए जिसकी सूचना उसके बड़े भाई हरी ओम ने 112 नंबर पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अपहृत की तलास और अपहरण कर्ताओं को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की जिसके नेतृत्व की बागडोर एसीपी नौबस्ता ने संभाली और 24 घंटे के अंदर उनकी टीम ने तीन आरोपियों रजत गुप्ता (28)पुत्र जितेंद्र गुप्ता निवासी विश्व बैंक बर्रा, कार्तिक गुप्ता (26)पुत्र जितेंद्र बाबू गुप्ता और रिषभ बाजपेई पुत्र अनिल कुमार बाजपेई निवासी बर्रा विश्व बैंक को सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार कर अपहृत श्री ओम को सकुशल बरामद कर और अपहरण कर्ताओं ने घटना में जिस I-10 कार UP -77 एस 5065 का उपयोग किया था उसे भी बरामद कर लिया, लेकिन एक आरोपी अमन सचान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम — अति0 निरीक्षक -अनिल कुमार शुक्ला थाना बर्रा, उपनिरीक्षक- शैलेंद्र कुमार सिंह चौकी बर्रा,रविंद्र कुमार ,सूरज कुमार,सैयद जुबेर,नितिन सिंह, स्मृति वर्मा, हे0का0 अशीष कुमार, प्रदीप कुमार, का0 चेतन भारतद्वज,कुमार हुमायूं मो0 खान एवं सोनिया आदि मौजूद रहे।