मिलिट्री इंटेलीजेंस की मुस्तादी से स्वरूप नगर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर ठग
मिलिट्री इंटेलीजेंस की मुस्तादी से स्वरूप नगर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर ठग
22 से 25 वर्ष के बीच आयु वर्ग वाले नौजवान फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नौकरी लगवाने के नाम पर करते थे ठगी
मेजर और कैप्टन की वर्दी पहन कालेजों के बाहर ढूढते थे शिकार
संवाददाता : विपुल सिंह
TIMES7NEWS – कानपुर थाना स्वरूप नगर – खुद को मिलिट्री में मेजर और कैप्टन बताकर बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी दिलवाने के बहाने पंद्रह हजार से लेकर एक लाख तक की ठगी करने वाले तीन शातिर ठग स्वरूप नगर पुलिस ने मिलिट्री इंटेलीजेंस की मदद से गिरफ्तार किए, तीन युवतियों की शिकायत पर पुलिस और मिलिट्री इंटेलीजेंस ने जाल फैला कर तीनों को धर दबोचा जिनमें से दो, युवक और युवतियों को वर्गलाने का काम करते थे और तीसरा फर्जी दस्तावेजों को कंप्यूटर की मदद से बनाने का काम करता था। स्वरूप नगर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
बड़ी हैरत की बात है कि तीनों ही अभियुक्त 22 से 25 वर्ष के बीच इस उम्र में शातिर अपराधी बन जाना सामाजिक दृष्टिकोण से परिवेश की कमी को दर्शाता है।
ढाई सौ से तीन सौ युवकों को अपना शिकार बना चुके 22 वर्षीय हिमांशु शर्मा 22 वर्षीय अंकुर पाल और 25 वर्षीय आदित्य कुमार राजपूत तीनो ही कानपुर के रहने वाले और तीनो ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
शातिर ठगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार,कुलदीप कुमार , धीरेंद्र प्रताप, का0 अक्षय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, म0का0 अनामिका एवं मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम शामिल रही।