कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग विकलांग मां की बेरहमी से कर दी हत्या
जिसे नौ महीने कोख में रख जन्म दिया,पालन पोषण किया आज उसी निर्दई बेटे ने मां को मौत की नींद सुला दिया
TIMES7NEWS : कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र राजीव विहार में देर रात घरेलू कलह के चलते भाइयों के बीच हुए आपसी विवाद में बीच बचाव करने पहुंची 55 मां वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी स्व. अमर पाल के मझले बेटे ने मां के सर पर लोहे की रॉड से वार कर मौत की नीद सुला दिया।
घटना की सूचना पाते ही आनन फानन में पहुंची नौबस्ता और हनुमंत विहार पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू की और मृतिका मुन्नी देवी के शव को शील कर मोर्चरी भेज दिया मां की मौत की खबर सुन राजीव विहार काली मठिया निवासी बेटी लता पत्नी रमेश शर्मा अपने बेटो के साथ मायके पहुंची, बेटी का रो रो कर बुरा हाल क्षेत्रीय लोगों का लगा भारी जमावड़ा। फिलहाल अभी झगड़े की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है मौजूदा लोगों के अनुसार आए दिन घर में किसी न किसी बात को लेकर आपस में कलह होती रहती थी, मृतिका के तीन बेटे है सबसे बड़ा बेटा विजय 37, मझला बेटा अजय 32, सबसे छोटा बेटा राजीव 27 तीनो गैस चूल्हा रिपेयरिंग का काम करते हैं।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अजय और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और घटना से जुड़े सभी विंदुवों पर जांच पड़ताल करने में जुटी है।
घटना स्थल पहुंची एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने दी जानकारी।