जब बेटियों को सुरक्षा का अहसास दिलाने वाली पुलिस ही बेटियों की आबरू लूटने लगेगी तो फिर दरिंदो से उन्हें कौन बचाएगा
जब बेटियों को सुरक्षा का अहसास दिलाने वाली पुलिस ही बेटियों की आबरू लूटने लगेगी तो फिर दरिंदो से उन्हें कौन बचाएगा
विवाह समारोह में सामिल होने जा रही युवती को वर्दी धारी ने बहाने से घर लेजाकर साथी के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
46 दिनों बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान लेने के बाद दर्ज हुई एफआईआर दोनो आरोपी फरार
TIMES7NEWS/UP/ बागपत – जब महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा का अहसास दिलाने वाली पुलिस ही उनकी इज्जत लूटने लग जायेगी तो फिर गुंडों और बदमाशों से कैसे सुरक्षित रह सकेंगी मां और बेटियां, ऐसा ही एक वर्दी को शर्मसार कर देने वाला मामला 19 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के थाना चांदीनगर में दर्ज हुआ है, जिसमें एक युवती ने चांदीनगर थाने के पुलिसकर्मी जयदेव और उसके साथी रविंद्र पर दुष्कर्म करने आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार 4 दिसंबर 2023 की शाम पीड़िता घर से थोड़ी दूर स्थित एक गेस्ट हाउस में विवाह समारोह में शामिल होने जा रही थी तभी उसे जयदेव नाम के पुलिसकर्मी ने आवाज देकर बुलाया और कहा तुम्हे मेरी मां ने घर पर बुलाया है और जैसे ही घर के दरवाजे पर पहुंची तो मुझे जयदेव ने हाथ पकड़ घर के अन्दर घसीट लिया और दरवाजा बंद कर लिया और वहां पहले से ही उसका एक साथी रविंद्र मौजूद था और फिर दोनो हैवानो ने मिलकर बारी बारी से रेप किया,रेप के बाद धमकी देकर छोड़ा और कहा कि किसी से बताया तो तुझे बदनाम कर देंगे और जान से मार देंगे। जिस भय के कारण युवती गुमशुम रह अन्दर ही घुटने लगी लेकिन कुछ दिन बाद जब उसकी भाभी ने उसकी उदासी का कारण पूंछा तो बड़ी मुश्किल में सारा घटना क्रम बयां कर दिया जिसके बाद 17 जनवरी को परिजनों ने एसएसपी बागपत की शरण में जा प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश दुष्कर्मी जयदेव पुत्र रमेश और रविंद्र पुत्र मख्खन सिंह के विरुद्ध चांदीनगर थाने में आईपीसी की धारा 376 D और 506 में मामला दर्ज हुआ। लेकिन दोनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है पुलिस दोनो की तलास में जुटी है।