मामूली सी कहासुनी से हुई शुरुवात बन आई जान पर
दबंग पड़ोसी ने गाली गलौज करते हुए लात -घूंसे ,बाल्टी – डंडे और ईंट से हमला कर पति पत्नी और बेटी को कर दिया घायल
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस एक आरोपी को लिया हिरासत में दर्ज की एफआईआर
TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र आवास विकास चौकी अंतर्गत आज सुबह घर के बाहर हैंड पंप पर पानी भरते समय दो पक्षों के बीच आपस विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी प्रेमचंद्र गुप्ता ने गाली गलौज करते हुए परिवार सहित पड़ोसी, ममता कुरील के परिवार पर लात – घूंसे लाठी – डंडे, ईंट और लोहे की बाल्टी से जानलेवा हमला कर नाबालिक बेटी और दंपति को बुरी तरह घायल कर दिया। जब चीख पुकार सुनकर क्षेत्रीय लोग दौड़े तब जाके पूरे परिवार की जान बच सकी नही तो दबंग किसी भी हद तक जा पहुंचते फिर पीड़िता ने पुलिस सूचना दी सूचना पाते आनन फानन में पहुंची नौबता पुलिस ने घायल पति पत्नी को मेडिकल उपचार के लिए काशीराम अस्पताल भिजवाया और बेटी की नाजुक हालत देख पास में ही जागृति अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ित दंपति ने बताया कि आज सुबह सरकारी नल में पानी भरने गए थे तभी वहां पर पड़ोसी प्रेमचंद्र गुप्ता और उसकी पत्नी आ गई कहा कि तुम यहां क्यों थूकती हो और फिर इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और प्रेमचंद्र गुप्ता पत्नी साधना गुप्ता बेटा विशाल , हर्ष, और बेटी श्रेजल सबने मिलकर घर के अंदर से घसीट लात – घूंसे, लाठी – डंडे ,ईंट और लोहे की बाल्टी से मारने पीटने लगे और मेरे पति के सर पर लोहे की बाल्टी से वार कर सर फोड़ दिया और प्रेमचंद्र के बेटे ने मेरी 15 वर्षीय बेटी के सीने पर लात रख कर खड़ा हो गया जब मेरी बेटी की सांस रुकने लगी तब सोर सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने उन लोगों के चंगुल से छुड़ाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि आज सुबह आवास विकास चौकी क्षेत्र से दो पक्षों के बीच मारपीट कि सूचना प्राप्त हुई जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एक आरोपी विशाल गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के उपरांत मेडिकल दंपति का काशीराम अस्पताल में मेडिकल कराया गया है और मारपीट कि घटना करित करने वाले प्रेमचंद्र गुप्ता पत्नी साधना, बेटा विशाल, हर्ष और बेटी श्रेजल के विरुद्ध ईपीसी की धारा 147,323 और 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।