क्या कारण है की योगी सरकार में भी व्यक्तिगत और सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जे, सरकार और सरकारी अमला आखिर क्यों है खामोश
केवल कागजों पर ही चलते हैं सरकारी लात घूसे हकीकत के धरातल पर नहीं होती कोई ठोस कार्यवाही
क्या कारण है की योगी सरकार में भी व्यक्तिगत और सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जे, सरकार और सरकारी अमला आखिर क्यों है खामोश
केवल कागजों पर ही चलते हैं सरकारी लात घूसे हकीकत के धरातल पर नहीं होती कोई ठोस कार्यवाही
आज की खबर एक 155 बीघा ग्राम समाज, बंजर, ऊसर, तालाब की जमीन के संदर्भ में
TIMES7NEWS : कानपुर थाना बिधनू एक सामाजिक संस्था करणी सेना द्वारा जिलाधिकारी कानपुर को शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें ग्राम न्यूरी और मगरासा की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा तेजी से किया जा रहा है ग्राम नेवरी आराजी संख्या 31,32,39, 40,41,74,75,224, 229,235 और 243 तथा ग्राम मगरसा की आराजी संख्या 5,6 खा और 3 को भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है इसी प्रकार यूपीएसआईडीसी को सरकार द्वारा दी गई 5 रकवा 0.3180 हे0 जमीन को भी भू माफियाओं ने निपटा लिया।
प्रार्थी द्वारा यह प्रार्थना की गई है कि सरकार द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इन भू माफियाओं पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए ,कहीं भी अवैध निर्माण होते ही रेक्वन्यू इंस्पेक्टर को खबर लग जाती लेकिन बड़े बड़े तालाबों और झीलों ऊसर और चारागाह पर कब्जा होने कि इन सरकारी लोगों को क्यों नहीं लग पाती, या तो निष्पक्ष जांच नही होती या तो चोरों को चोरी की जॉच सौंप दी जाती फिर बड़े अधिकारियों को ये मसले क्यों समझ नहीं आते, या फिर भू माफियाओं के सर पर सरकार के ही किसी चेहरे का पावर फुल हाथ होता है।
आखिरकार कैसे सुलझेगी ये गुत्थियां,कौन देगा अपराधियों को उनके अपराध की उचित सजा?