कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित समीर युवती से शादी करने झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने पर दर्ज हुआ था मामला
कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित समीर युवती से शादी करने झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने पर दर्ज हुआ था मामला
काफी अरसे से कोतवाली पुलिस को थी तलास बेकनगंज थाना क्षेत्र से आरोपी को किया गिरफ्तार
TIMES7NEWS – कानपुर कमिश्नरेट पुलिस पूर्वी जोन द्वारा चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के धरपकड़ अभियान में कोतवाली को मिली बड़ी कामयाबी, मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने पूर्व में समीर पुत्र रब्बानी निवासी नाजिर बाग थाना बेकनगंज पर विवाह करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाते हुए समीर पुत्र रब्बानी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने मु0आ0स0 241/2024 की धारा 69/115(2) बी0एन0एस0 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश कर रही थी जिसे आज बेकनगंज थाना क्षेत्र में धर दबोचा और आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
फिलहाल ये कोई नई बात नहीं है आज के दौर में अक्सर ऐसे मामले आए दिन प्रकाश में आते रहते हैं, और इस तरह के अपराध करने वाले अपराधियों की कमी नहीं है, ये तो ग़लीमत हैं कि युवती ने हिम्मत दिखा शिकायत दर्ज कराई और कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कार्यवाही भी कर डाली, आज के दौर में सोशल नेटवर्किंग के जरिए समाज में घटिया मानसिकता के व्यक्तियों ने ये अपना शौक बना रखा है अपनी फेसबुक, इंस्ट्राग्राम जैसे एप में एक अच्छी सी इमेज लगा भोली भाली लड़कियों और महिलाओं को पहले अपना दोस्त बनाते हैं फिर उनसे अपनी नजदीकियां बढ़ाते हैं और फिर उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसा उनसे शारीरिक सम्बन्ध बना कहीं शादी का झांसा देकर तो कही उनकी अश्लील वीडियो बना कर उनका शोषण करते हैं और जब उन कुकर्मियों के चेहरे का नकाब हटने की बारी आती हैं तो उन बेटियों और महिलाओं की हत्या तक कर डालते हैं। जैसा कि अभी हाल ही में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने विवाहिता एकता गुप्ता के साथ किया।
आरोपी समीर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संतोष कुमार शुक्ला, निरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल, उप निरीक्षक राजेश प्रकाश तिवारी, का0 आशुतोष कुमार मौजूद रहे।