विल्लहौर के ककवन थाना में बीती रात हुई डकैती की सनसनीखेज वारदात
घर के बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर जेवर और पैसा लूट ले गए डकैत
विल्लहौर के ककवन थाना में बीती रात हुई डकैती की सनसनीखेज वारदात
घर के बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर जेवर और पैसा लूट ले गए डकैत
TIMES7NEWS : कानपुर देहात बिल्हौर थाना ककवन क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव में बीती रात निजी बिजली कर्मी राजकुमार के घर देर रात डकैतों ने हमला बोल दिया घर में सो रहे राजकुमार के वृद्ध माता-पिता व उसके पत्नी और बच्चे डकैतों के हैवानियत के शिकार भी हुए राजकुमार की पत्नी और बच्चों को बांधकर और बुजुर्ग माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी। घर में रखे जेवर और पैसा लूट ले गए।
ऐसा बताया जाता है, कि डकैत घर में रात के अंधेरे में छत के रास्ते से घुसे थे वही राजकुमार गांव में ही बने दूसरे घर में सो रहा था,राजकुमार की पत्नी ने किसी तरह से डकैतों के बंधन से मुक्त होकर गांव वालों व पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अपने पूरे दलबल सहित अंजाम दी गई डकैती के खुलासे के लिए एवं तस्तीफ के लिए फत्तेपुर गांव पहुंची। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी जांच पड़ताल पूरी की।
हत्या की घटना और लूट की कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त, पश्चिम के अनुसार पुलिस अपनी तस्तीफ में पूरी तरह से जुटी हुई है, और जल्द ही घटना के पीछे के चेहरों को उजागर कर देंगे।
घटना में संदेहास्पद है, कि घर में मौजूद राजकुमार की पत्नी और बच्चों पर डकैतों का कहर क्यों नहीं बरपा ? जबकि वृद्ध माता पिता डकैतों से लड़ने में भी अक्षम रहे होंगे फिर भी डकैतों ने उन्हें ही मार डाला।दूसरी बात यह कि डकैतों द्वारा लूटे गए ना तो कैस की जानकारी है, न ही कितना जेवर गया इसकी कोई जानकारी मिल पाई । जबकि ठोस जानकारी होने पर ही इस तरह की वारदातों को अंजाम अपराधियों द्वारा दिया जाता है। घटना के पीछे कई रहस्य भी हो सकते हैं कुल मिलाकर अपराध अपनी चरम सीमा पर दौड़ रहा है और पुलिस कार्यवाही भी अपने ही चाल में पीछे पीछे चल रही है।