ग्रामीणों ने बीडीओ को नाले की खुदाई को बन्द कराने के लिये बीडीओ को दिया ज्ञापन
गांव के ही दबंगों ने जेसीबी से कच्चे नाले की खोदाई कराकर गंदे पानी को उनके खेतों की तरफ निकालने का किया प्रयास

ग्रामीणों ने बीडीओ को नाले की खुदाई को बन्द कराने के लिये बीडीओ को दिया ज्ञापन
गांव के ही दबंगों ने जेसीबी से कच्चे नाले की खोदाई कराकर गंदे पानी को उनके खेतों की तरफ निकालने का किया प्रयास
TIMES7NEWS – U.P. : सहारनपुर 15 सितम्बर तहसील बेहट जनपद सहारनपुर के गांव गदरहेड़ी में गंदे पानी की निकासी को लेकर दो पक्ष आमने सामने है। एक पक्ष के लोगों ने नाले की खोदाई तालाब की तरफ न करके खेतों की ओर किए जाने का आरोप लगाते हुए थाना फतेहपुर पुलिस को तहरीर देकर खोदाई कार्य को तत्काल रुकवाने की मांग की है।
गुरुवार को गदरहेड़ी के दर्जनों ग्रामीण फतेहपुर थाना पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव में गंदे पानी की निकासी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। गांव के ही कुछ दबंग व्यक्ति जेसीबी से कच्चे नाले की खोदाई कराकर गंदे पानी को उनके खेतों की तरफ निकालने का प्रयास कर रहे है। जिससे फसल खराब और खेतों के बंजर होने का खतरा है। थाना प्रभारी से मिलने वालों में सोमपाल सिंह, ऋषिपाल, अर्जुन, राजसिंह, नरेश राणा, बिर्जेश, परवीन, राजबीर व अरुण आदि ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी है। जिसमें कहा गया है कि नाला विवाद की जांच को डीएम ने टीम का गठन किया है और यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। तहरीर में कहा गया है कि राज मिस्त्री धर्मसिंह, शिवकुमार व भुल्लर नाला निमार्ण करने पहुंचे है। यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो किसी भी समय झगड़े का कारण बन सकता है।ग तहरीर में निर्माण कार्य तत्काल रुकवाने की मांग की गई है। एसओ प्रमोद कुमार ने ग्रामीणों को जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ग्राम सचिव पर लगाया विधि विरुद्ध कार्य करने का आरोप गदरहेड़ी के ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर बीडीओ मुजफ्फराबाद को प्रार्थनापत्र देकर ग्राम सचिव पर दबंगों से मिलकर विधि विरुद्ध जेसीबी से कच्चे नाले की खोदाई कराने का आरोप लगाया है। प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि ग्राम सचिव ने दबंगों से मिलकर गंदे पानी की निकासी को तालाब की तरफ नाले की खोदाई कराने के बजाए उनके खेतों की तरफ करा दीया, जिससे गंदा पानी उनके खेतों में जमा हो रहा है और फसलें नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। प्रार्थनापत्र में नाले की खोदाई किसके आदेश से और किस मद से कराई गई है। इसकी लिखित जानकारी देने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है अगर उनकी समस्या पर कोई ध्यान न दिया तो वे तहसील मुख्यालय पर धरने पर बैठने को मजबूर हो जायेगे।