सम्पूर्ण भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया गया विजयदशमी पर्व

सम्पूर्ण भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया गया विजयदशमी पर्व
जगह जगह रावण के पुतले दहन कर मनाया गया दशहरा
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण : सत्य की हुई विजय असत्य हुआ धराशाही यशोदा नगर में श्री कृष्ण रामलीला समित के तत्वाधान में 41वें वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीला बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुई इस पावन पर्व पर आस – पास क्षेत्रों के अलावा दूर दराज से आए लाखों की संख्या में दर्शकों का तांता लगा रहा मेले की सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंची एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा एवं एसीपी नौबस्ता ने भीड़ भाड़ वाली जगहों का निरीक्षण किया। रावण दहन के पश्चात तरह – तरह की आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया।
समित के महाप्रबंधक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि विगत 40 वर्षो से निरंतर आयोजित हो रही रामलीला के आयोजन में इस बार की रामलीला में क्षेत्रीय लोगों का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ और भारी संख्या में दूर दराज से आए दर्शकों ने कार्यक्रम की भव्यता को चार चांद लगा दिया।
आयोजन में मुख्य रूप से, युवा कमेटी – अध्यक्ष गोपाल तिवारी, प्रबंधक कामता प्रसाद तिवारी, महामंत्री इंसान यादव, राजीव मिश्रा, उमादत्त त्रिपाठी, मनोज यादव , मीडिया प्रभारी दुर्गेश अवस्थी, उज्ज्वल यादव , मंच संचालक विनोद राठौर आदि मौजूद रहे।