नौबस्ता पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर मोबाईल लुटेरा
पुलिस ने अभियुक्त के पास से तीन मोबाईल फोन और वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त की गई बुलट गाड़ी की बरामद
TIMES7NEWS – कानपुर साउथ में पिछले कुछ महीनो से चोर लुटेरों की बहार जैसी आ गई है, शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन चोरी और लूट की घटनाएं सुनने को न मिले जिसमें बाईक सवार लुटेरों की तो बात ही निराली है, पता नहीं कब , कहां , किस समय किसको अपना निशाना बना रफू चक्कर हो जाएं, आज शाम नौबस्ता पुलिस ने यशोदा नगर बाईपास के पास से एक शातिर लुटेरे को धर दबोचा और पकड़ कर थाने ले आए और जब पुलिस ने लुटेरे से पूंछतांछ की तो लुटेरे रजत उर्फ टीवी पुत्र मनोज गुप्ता ने तीन मोबाईल लूट की घटनाएं कबूल कर ली दो घटनाएं के – ब्लाक किदवई नगर और एक यशोदा नगर शहनाई गेस्ट हाउस के पास की कबूल की, नौबस्ता पुलिस ने लुटेरे रजत गुप्ता के पास तीन मोबाईल फोन और जिस बुलट गाड़ी से घटना को अंजाम देता था उसे भी बरामद कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी अनुसार लुटेरा एक अच्छे खासे परिवार से हैं जिसके पिता इलेक्ट्रिक समान के व्यापारी है और लुटेरा काफी समय से एक जाने माने जनप्रतिनिधि के यहां कार्यरत भी रहा हैं।
अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि लुटेरा रजत जब एक बड़े कारोबारी का बेटा है और एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण में कार्य कर रहा था तो फिर ऐसी कौन सी वजह थी जिसके कारण वो लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था?
नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने बताया कि 25 अगस्त की शाम रजत को यशोदा नगर बाईपास के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से तीन मोबाईल फोन और बुलट गाड़ी बरामद की।