निरीह पशु पर सब्जी विक्रेता की क्रूरता, हुई गौवंश की मौत
•निरीह पशु पर सब्जी विक्रेता की क्रूरता, हुई गौवंश की मौत •यशोदा नगर सब्जी मंडी में मृत पड़े गौवंश की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लोगों ने नौबस्ता पुलिस को दी सूचना •सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गौवंश के शव को भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस •मौजूदा लोगों ने मछरिया निवासी विशाल नाम के युवक पर नंदी को ईंट से मारने का लगाया गंभीर आरोप •नौबस्ता थाना से चन्द कदम की दूरी आर्यन कलेक्शन शॉप के पास की घटना
TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर चौकी अंतर्गत सब्जी मंडी में आज अपराह्न एक गौवंश की ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया जिसकी क्षेत्रीय लोगों ने नौबस्ता पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृत गौवंश नंदी के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।
SHO नौबस्ता ने बताया कि आज अपराह्न एक गौवंश कि सब्जी मंडी में ईंट मारकर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा मौजूदा लोगों से पूछताछ की गई तो लोगों विशाल नाम के सब्जी विक्रेता पर नंदी पर ईंट से वार कर हत्या करने का आरोप लगाया जिसपर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में मृत गौवंश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट के बाद गौवंश कि मृत्यु के सही कारण का पता लगने पर कार्यवाही की जाएगी और आरोपी विशाल की तलास की जा रही हैं।