मानवीयता दिखाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर गंभीर आरोपों के घेरे में
जमीनी मामले की शिकायत पर चौकी बुला मारपीट कर हत्या करने का मृतक के परिजनों ने चौकी इंचार्ज मण्डी समिति पर लगाए आरोप
प्रीती वर्मा नाम की दबंग महिला द्वारा शिकायत करने पर मृतक दिनेश सिंह को बुलाया गया चौकी के कमरे में बन्द कर की गई थी मारपीट,, परिजनों का है कहना
TIMES7NEWS : कानपुर साउथ थाना हनुमंत विहार चौकी मण्डी समिति के चौकी के दरोगा अशोक कुमार की अमानवीयता के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय दिनेश सिंह भदौरिया की मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही थाने पहुंचे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और फिर मृतक के कुछ परिचित लोग थाने पहुंच गए और फिर थाना परिसर में देखते ही देखते सगे संबंधियों की भारी भीड़ जमा हो गई और पूरा का पूरा थाना परिसर मातम में बदल गया फिर अक्रोशित परिजनों ने हनुमंत विहार पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिसकी सूचना मिलते आनन फानन कई थानों की फोर्स जमा हो गई और परिजनों को समझाने के प्रयास में जुट गई लेकिन परिजनों ने किसी की न सुनी और आरोपी पुलिस व दबंग महिला पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए थाने के अंदर ही धरने पर बैठ गए। वहीं मृतक दिनेश सिंह के परिवार की कई महिलाएं और उसके बेटे और बेटियां व पत्नी घटना स्थल पर पहुंची जिनका रो रो कर बुरा हाल हो गया और रोते रोते कई महिलाएं व उसके बेटे कई बार बेहोश भी हो गए जिन्हे किसी तरह पानी पिला होश में लाया गया और फिर कई जोन के एसीपी व एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा घटना स्थल पर पहुंच गए और परिजनों को आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का आश्वासन देते हुए तहरीर देने की बात कही लेकिन मृतक दिनेश सिंह के परिजन पुलिस कमिश्नर को मौके पर बुलाने और आरोपी दरोगा अशोक कुमार एवं दिनेश सिंह की मौत का कारण बनने वाली प्रीती वर्मा को सामने लाने और उनपर कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा काटते रहे।
इस ह्रदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर सत्ता पक्ष के जिला अध्यक्ष अंकित गुप्ता अपने दल के साथ थाने पहुंच गए और परिजनों से घटना के विषय में जानकारी हासिल कर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से पूंछतांछ कर सही वजह जानने के प्रयास करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की लेकिन पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को थाने बुलवाने की मांग पर अड़े रहे।
मृतक दिनेश सिंह के छोटे बेटे ने बताया कि प्रीती वर्मा नाम की महिला ने हमारी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है जिसका काफी समय से विवाद चल रहा था जिसपर आज पापा को थाने बुलाया गया था और चौकी के अन्दर 15 मिनट तक रख पता नही उनके साथ क्या किया गया, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और प्रीती वर्मा चौकी के अन्दर चौकी इंचार्ज की कुर्सी में बैठ कर पुलिस से क्या करवाया क्या खिलवा दिया जिसकी वजह से ये घटना घटित हो गई।
लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कानपुर देहात पुलिस की अभिरक्षा में सरैंया निवासी बलवंत सिंह की दर्दनाक मौत हुई थी जिसमें कई दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कार्यवाही की गई थी और आज कानपुर साउथ थाना हनुमंत विहार पुलिस पर भी हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कार्यवाही की मांग की है।
क्या हनुमंत विहार पुलिस और घटना की वजह बनी प्रीती वर्मा पर शासन और प्रशासन कार्यवाही करेगा या फिर दिनेश सिंह की मौत का कारण कुछ और ही बताएगी पुलिस?
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना हनुमंत विहार में सूचना प्राप्त हुई कि दो पक्षों में आपस में जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोनो पक्षों को अपने अपने कागजात लेकर थाने बुलाया गया था जहां पूंछतांछ के दौरान 50 वर्षीय दिनेश सिंह की हालत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर और जो चौकी इंचार्ज पर परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखी गई है लेकिन उस फुटेज में मृतक के साथ मारपीट व अभद्रता जैसा कोई मामला देखने को नहीं मिला है फिर भी परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है जो भी मामला सामने आयेगा उस पर उसकी सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी।0