UP ATS नें फतेहपुर से जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ़ सैफ़ुल्ला को धर दबोचा
लगभग 50 से ज्यादा आईडी बना चुके सैफुल्ला "जेहाद" की बीमारी फैलाने में है अव्वल
UP ATS नें फतेहपुर से जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ़ सैफ़ुल्ला को धर दबोचा
सोशल मीडिया पर वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट आतंकी सैफुल्ला की हुई पाकिस्तान में ट्रेनिंग
लगभग 50 से ज्यादा आईडी बना चुके सैफुल्ला “जेहाद” की बीमारी फैलाने में है अव्वल
(क्राइम एडीटर : उमाकान्त मिश्रा)
उत्तर प्रदेश – फतेहपुर यूपी एटीएस द्वारा फतेहपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कानपुर लाए गए आतंकी सैफुल्ला के तार आतंकी नदीम से सीधे तौर पर जुड़े पाए गए। एटीएस की पूछताछ में मात्र 19 वर्षीय देहात के रहने वाले सैफुल्ला ने खुलासा किया कि वह जैश ए मोहम्मद जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों के लिए काम करता है,अभी तो केवल उसने वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट होने का खुलासा किया है,आगे-आगे जैसे पूछताछ जारी रहेगी नए-नए खुलासे भी कर सकता है ।उत्तर प्रदेश एटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में सैफुल्ला की गिरफ्तारी की गई है। एक तरह से उत्तर प्रदेश एटीएस की यह बड़ी प्रशंसा है पिछले दिनों गिरफ्तार हुए आतंकी नदीम से सैफुल्लाह के तार जुड़े हैं। एक मोबाइल और एक चाकू के साथ सैफुल्ला को एटीएस ने गिरफ्तार किया ।पूछताछ में सैफुल्ला ने खुलासा किया कि वह आतंकी संगठनों के लिए सोशल मीडिया पर वर्चुअल आईडी बनाने का काम बखूबी करता है।आपको बताते चलें कि इन आईडी का उपयोग जेहादी उद्देश्यों के लिए धर्म विशेष द्वारा ही किया जाता है। खासतौर से दुनियाभर में फैले हुए आतंकी संगठनों के द्वारा कानपुर की पूछताछ यूनिट ने प्रारंभिक पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सैफुल्लाह के साथ लखनऊ के लिए रवानगी कर दी है।