Times7news
UP सरकार ने कोविड मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए और अस्पताल चिन्हित करने के लिए जारी किया फरमान
स्थानीय प्रशासन,चिकित्सा विभाग अस्पताल, एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रयासों से पांच और निजी अस्पतालों को किया गया चिन्हित
कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी जी ने कानपुर नगर में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को संज्ञान में लेते हुए कानपुर में स्थानीय प्रशासन को आदेशित करते हुए बेडो की संख्या की बढ़ोतरी को तीन दिवस में सुनिश्चित कराने का फरमान जारी किया। जिस पर कानपुर प्रशासन चिकित्सा विभाग अस्पताल एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन ने पांच और अस्पतालों को चिन्हित किया है, जिसमें कुल 200 मरीजों को बेड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जिसमें 45 बेड आई0सी0यू0/एच0डी0यू0 होंगे एवं 155 बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे।
कानपुर नगर में 1 अप्रैल को कोविड-19 के लिए 9 अस्पतालों को मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित किया गया था।जिसमें
13 27 बेड उपलब्ध थे फिर स्थानीय प्रशासन द्वारा पिछले 25 दिनों में 16 और निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया। जिसमें लगभग 1500 से अधिक बेडो की संख्या में बढ़ोतरी हुई वर्तमान में कानपुर नगर में कुल 2807 बेड उपलब्ध है, लेकिन दिन पर दिन कोरोना मरीजों की संख्या को बढ़ते देख पांच और नए अस्पताल रतनदीप अस्पताल, आशा अस्पताल, रीवा अस्पताल, तुलसी अस्पताल एवं कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल सम्मिलित किए गए हैं। जिसमें से कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट को परिज्मटिव कोविड-19 के रूप में चिन्हित किया गया।इस अस्पताल में उन मरीजों को भर्ती किया जाएगा जो कोरोना नेगेटिव है, अथवा अप्राप्त है। किन्तु जिन मरीजों में कोविड के लक्षण हैं।
जिसका आज कानपुर मण्डलायुक्त द्वारा तकनीकी टीम के साथ अस्पतालों का भ्रमण कर एवं आवश्यक तैयारियों हेतु 3 दिन का समय सुनिश्चित किया गया।
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)