उप मुख्यमंत्री नें मरीज का भेष बना किया केजीएमयू का औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी सम्भालते ही मरीज बन केजीएमयू की ओपीडी पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आम मरीज बनकर ओपीडी और इमरजेंसी में घूम घूम कर की जांच पड़ताल
डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को मंत्री जी भनक लगते ही पूरे विभाग मची ऑफर तफरी
स्वास्थ्य मंत्री नें पूरे परिसर में घूम घूम कर मरीजो की समस्याओं की ली जानकारी
डॉक्टरों और कर्मचारियों के फूले हाथ पांव हांफते कांपते दिखाई दिए डॉक्टर और कर्मचारी
सम्बंधित अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश किसी भी मरीज को नही होनी चाहिए कोई परेशानी
( सब एडीटर : उमाकान्त मिश्रा )