Breaking News
Trending

2 जून को चैन स्नैचिंग का असफल प्रयास और 11 जून को उसी महिला के बन्द घर में लाखों की हुई चोरी

चोर और पुलिस के बीच तू डाल,डाल मैं पात पात का खेल जारी

2 जून को चैन स्नैचिंग का असफल प्रयास और 11 जून को उसी महिला के बन्द घर में लाखों की हुई चोरी

चोर और पुलिस के बीच तू डाल,डाल मैं पात पात का खेल जारी

चैन स्नैचिंग के मामले के आरोपी गिरफ्तार चोरी वाले अभी फरार

मामला बिधनू थाना क्षेत्र का लेकिन गुडवर्क नौबस्ता पुलिस का बिधनू थाने के पेट में दर्द मामला पच्चीस हजार के इनामी अपराधी का था

TIMES7NEWS : कानपुर साउथ में चोरों के हौसले बड़े बुलंद हैं अभी रिटायर्ड फौजी के घर की चोरी नौबस्ता पुलिस ने खोली ही थी कि गोपाल नगर में एक महिला के साथ 9 दिन में दो बार घटना हो गई बीती 2 जून को 365 मकान नंबर निवासी रामरानी सचान अपने लान में बैठी थी तभी बाइक सवार चैन लुटेरे की नजर उन पर पड़ गई हालांकि महिला के हाथ में चाकू होने के कारण वह अपराध को अंजाम नहीं दे पाए मामले की एफआईआर नौबस्ता थाने पर दर्ज करने पर झटपट आरोपी भी गिरफ्त में आ गए लेकिन तभी बीती 11 जून को महिला जब अपनी बेटी के यहां गई थी तो बंद घर पाकर चोरों ने घर में घुस कमरे के दरवाजे का सेंटर लॉक और अंदर लगे सभी ताले तोड़ कर घर में कायदे से झाड़ू लगा दी, पहली घटना का खुलासा नौबस्ता पुलिस ने किया जो कि मामले में शुरुआत से ही इंवॉल्व थे उसमे एक पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार का इनाम था उसे पकड़ने के चक्कर में नौबस्ता पुलिस से गुडवर्क हो गया और नौबस्ता पुलिस इनाम की हकदार हो गई जबकि परिसीमन के हिसाब से वारदात का क्षेत्र बिधनू थाने के अंतर्गत आता है लिहाजा चोरी का प्रकरण जो नौबस्ता पुलिस ने लगभग हल कर लिया है उसको लेकर विधनू थाने ने अपने थाने का मामला बताकर मामले को स्थानांतरित करने की बात कही अब नौबस्ता पुलिस के गुडवर्क करने के बाद बिधनू पुलिस कौन सा गुडवर्क करने के मूड में है यह तो वही जाने। फिलहाल महिला के साथ दो बार आपराधिक वारदातें होने के कारण वह सदमे में है और बात करने की स्थिति में भी नहीं है क्योंकि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस उनके पीछे पीछे घूम रही।

राहुल कटिहार जो कि महिला रामरनी का नाती है ने बताया कि लगभग 15 लाख की ज्वेलरी और और दो लाख की नगदी चोर अपनी गठरी में बांधकर ले गए छोटी मोटी चोरी यह भी नहीं जबकि तीन दिन पहले घर आकर सबकुछ सुरक्षित पाया था अभी हाल में ही हुई k ब्लाक की चोरी में नौबस्ता पुलिस ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो कि सामाजिक परिवेश के हिसाब से बहुत ही चिंताजनक विषय है, अगर पूरे परिवार के लोग ही चोरी के पेशे में आ गए तो इसका मतलब सूबे की कानून व्यवस्था में कहीं ना कहीं कुछ झोल अवश्य है। आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ रही है अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है।

कानपुर साउथ एक लंबे अरसे से चोरी और लूट की समस्याओं से जूझ रहा है पुलिस की ना तो ही गश्त बढ़ाई गई और ना ही अधिकांश चोरियों का खुलासा हो पाया पुलिस के सामने भी यह छोटे स्तर के चोर एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहे हैं।जो क्षेत्र में कही न कही अपराधियों की शरणस्थली की ओर इशारा करते है इस बारे में पुलिस विभाग को भी गहन चिंतन करने की आवश्यकता है।

100% LikesVS
0% Dislikes

Shushil Nigam

Times 7 News is the emerging news channel of Uttar Pradesh, which is providing continuous service from last 7 years. UP's fast Growing Online Web News Portal. Available on YouTube & Facebook.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button