यूपी के अमेठी में अज्ञात बदमाशों ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम शिक्षक पति पत्नी दो मासूम बच्चियों की गोली मार कर दी निर्मम हत्या

यूपी के अमेठी में अज्ञात बदमाशों ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम शिक्षक पति पत्नी दो मासूम बच्चियों की गोली मार कर दी निर्मम हत्या
रायबरेली का रहने वाला मृतक परिवार,पनहोना में शिक्षक के पद पर था कार्यरत
शैतानों को मासूम बच्चियों पर भी नही आया जरा भी तरस, क्या बिगाड़ा होगा उन मासूमों ने जिन्होंने अभी दुनिया ही नहीं देखी
TIMES7NEWS – उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार की देर शाम एक ह्रदय विदारक घटना घटित हुई जिसपर अमेठी पुलिस की कई टीमें घटना को कारित करने वाले अज्ञात अभियुक्तों की तलास में जुटी है, अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अहोरवा भवानी में अज्ञात बदमाशों ने एक शिक्षक दंपति के घर में घुसकर पति पत्नी एवं एक 5 व एक डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गए, घटना की जानकारी होते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते आनन फानन में जिले के आला अधिकारियों सहित भारी संख्या में घटना स्थल पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकत्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
क्या कहा घटना के विषय में पुलिस अधीक्षक अमेठी ने शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अहोरवा भवानी में गोली काण्ड की सूचना प्राप्त हुई जिसपर घटना स्थल पर जब पहुंचे तो घायल पति पत्नी और दो बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया घटना स्थल पर जॉच पड़ताल करने पर किसी भी प्रकार की लूटपाट नही नजर आई है, मिली जानकारी के 18 अगस्त को मृतक परिवार की ओर से चन्दन वर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ रायबरेली कोतवाली में एसटीएससी एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था ,जिसपर पुलिस उन बिंदुओं को भी मद्दे नजर रखकर जांच पड़ताल कर रही हैं।
मृतक शिक्षक का आधार कार्ड मिलने से पता चला कि मृतक परिवार रायबरेली का रहने वाला है,जिसके पिता का नाम रामगोपाल है। घटना को कारित करने वाले अभियुक्तों की तलास ने गठित पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी है और जल्द ही घटना अनावरण किया जायेगा।