डीसीपी साउथ के निर्देशन में हनुमंत विहार पुलिस ने 36 घंटे में किया हत्या कि घटना खुलासा

•डीसीपी साउथ के निर्देशन में हनुमंत विहार पुलिस ने 36 घंटे में किया हत्या कि घटना खुलासा
•सुभाष का कातिल निकला कलयुगी पिता राकेश विश्वकर्मा
•पुलिस के अनुसार जमीनी विवाद और ग्रह कलह के चलते अक्रोशित पिता ने दिया घटना को अंजाम
•हत्यारे पिता ने कहा बहू और बेटा तंत्र मंत्र करा मुझे मरना चाहते थे इसलिए मैने कर दिया काम खत्म
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण थाना हनुमंत विहार क्षेत्र अंतर्गत आशा नगर में घर के अन्दर हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 36 घंटे खुलासा कर बड़ी सफलता प्राप्त की , 20 जून सुबह हनुमंत विहार पुलिस को सूचना मिली और सूचना पाते ही आला अधिकारियों सहित आनन फानन क्षेत्रीय थाना पुलिस, फोरेंसिक डाग स्क्वायड टीम घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई और मृतक सुभाष विश्वकर्मा के रक्त रंजित शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना स्थल से पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य जुटाए और मृतक की पत्नी नन्द कुमारी मायके में थी जिसे पुलिस ने सूचना दी और सूचना मिलते ही अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंची मृतक की पत्नी ने ससुर व उनके दो भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी, पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर हनुमंत विहार पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल में जुट गई, और 36 घंटे के अन्दर सुभाष के कातिल पिता तक पहुंच गई और आरोपी को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जैसा कि एक कहावत चरितार्थ है की कानून के हांथ बहुत लंबे होते है अपराधी चाहें कितना भी शातिर हो लेकिन कानून से बच नहीं सकता
•कानपुर साउथ कार्यालय में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना कि दी जानकारी। डीसीपी साउथ ने बताया कि 20 जून की सुबह पौने 7 बजे थाना हनुमंत विहार पुलिस को एक हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद घटना स्थल पर हनुमंत विहार पुलिस,फोरेंसिक, डाग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस दिन घटना घटित हुई इस दिन घर केवल पिता पुत्र दो लोग ही थे पिता राकेश घर के बाहर सो रहे थे और बेटा सुभाष घर के अन्दर और पत्नी बच्चे सहित मायके में थी जिसपर पुलिस द्वारा पत्नी को सूचना दी सूचना मिलते ही पहुंची मृतक की पत्नी ने हनुमंत विहार थाने तहरीर देकर मृतक के पिता और उनके दो सगे भाइयों पर आरोप लगाया जिसपर थाना हनुमंत विहार में मुकदमा पंजीकृत कर गहनता से जांच पड़ताल की गई और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पिता ने जुर्म कबूल कर लिया और बताया की लकड़ी के फंटे से सर पर चार बार वार कर हत्या कर दी।