पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में महादेवन मंदिर,गंगापुर स्थित तालाब में चला स्वच्छता अभियान
संवाददाता – विपुल सिंह
TIMES7NEWS : कानपुर : दक्षिण क्षेत्र गंगापुर केडीए कालोनी स्तिथि महादेवन पातालेश्वर मंदिर प्रांगण अंतर्गत वर्षो पुराने तालाब के सुंदरीकरण के चलते फैली गंदगी के तहत माननीय प्रधान श्री मंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर चलाए जा रहे स्वक्ष्ता अभियान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान प्रमुख हरियाणा प्रांत के प्रान्त सहसंयोजक श्री भगवान जी ने कानपुर पूर्व पर्यावरण संरक्षण शैक्षणिक के कार्यकर्ताओं, सामाजिक ब्यक्तियो एवं सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर महादेवन पातालेश्वर मंदिर स्थिति तलब की साफ सफाई की वहां पर सबसे ज्यादा पॉलिथिन का कूड़े के रूप में मिली जिन्हे सबने बीन कर सफाई कर्मियों से डस्टविन डलवाया।
इस कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 7 हुई और बजे 8 बजे सम्पन्न हुआ
स्वक्षता अभियान कार्यक्रम में समिलित रहे – कानपुर पूर्व दक्षिण पर्यावरण संरक्षण संयोजक मुकेश मिश्रा,गोपाल तिवारी, रामू बाजपेई,सुनील तिवारी,वार्ड 95 के युवा पार्षद,प्रशांत शुक्ला, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक अजय पाण्डेय, धर्मेंद्र शर्मा,राजेश तिवारी, जितेंद्र ओझा, प्रकाश मिश्रा, एसएन पाण्डेय, संजय तिवारी आदि।