उच्च प्राथमिक विद्यालय आईबीटी संस्था का अनुदेशक बना हैवान
दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया छात्र तो हाथ में चलाई ड्रिल मशीन
उच्च प्राथमिक विद्यालय आईबीटी संस्था का अनुदेशक बना हैवान
दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया छात्र तो हाथ में चलाई ड्रिल मशीन
घटना सूचना मिलते मौके पर पहुंचे बीएसए
TIMES7NEWS – कानपुर गुरुवार उच्च प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्रेम नगर में अमानवीयता की हदे पार कर शर्मसार कर देने वाली घटना कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र को दो का पहाड़ा न सुना पाने पर गुस्साए एक निजी संस्था के अनुदेशक ने हाथ में ड्रिल मशीन चला सजा दे डाली तभी पास में खड़े कृष्णा ने ड्रिल मशीन का पल्क इलेक्ट्रिक बोड से हटा दिया जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई और विद्यालय में मौजूद शिक्षकों ने छात्र के मामूली उपचार करा घर भेज दिया जब घर पहुंचे छात्र के हाथ में परिजनों ने चोट देखी तो हृदय कांप उठा और शुक्रवार को विद्यालय पहुंच हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीएसए
छात्र विवान ने बताया कि अनुज सर ने दो का पहाड़ा सुनाने को कहा जब हम नहीं पाए तो वो हाथ में ड्रिल मशीन लिए हुए थे और उन्होंने हाथ में मशीन चला दी, जिससे बाएं हाथ में घाव हो गया।
स्कूल के शिक्षक अनुदेशक का बचाव करते रहे।शिक्षिका अलका त्रिपाठी ने किसी भी उच्च अधिकारी को मामले की जानकारी नहीं दी और न ही टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया और छात्र को घर भेज दिया। शुक्रवार को परिजनों ने जब हंगामा किया तब उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।मौके पर पहुंचे बीएसए
सुरजीत कुमार सिंह ने घटित हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि अनुदेशक को स्कूल से हटाया जा रहा है, साथ ही अग्रिम कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।