सचेंडी पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर ट्रक लुटेरे
सचेंडी पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर ट्रक लुटेरे
ट्रक लूटने वाले शातिर अपराधियों को लूटी गई ट्रक के साथ किया गिरफ्तार
सचेंडी थाना अंतर्गत सागर ढाबा के पास ट्रक चालक और क्लीनर के साथ मारपीट कर लुटेरों ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम
TIMES7NEWS – कानपुर कमिश्नरेट थाना सचेंडी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता बीती 3 सितंबर की रात 9 बजे ट्रक ड्राइवर मो. इरफान और कांडेक्टर शहनबाज जबलपुर से ट्रक लोड कर आए और सचेंडी थाना अंतर्गत सागर ढाबा पर ट्रक खड़ा कर खाना खाने लगे तभी वहां पर मुजफ्फर नगर निवासी तीन शातिर बदमाश शहजाद पुत्र खलील ,लुकमान पुत्र खलील और उसमान पुत्र खलील आए और ट्रक चालक व क्लीनर से गाली गलौज व मारपीट कर लदा हुआ ट्रक कंटेनर नंबर UP 12 BT 1375 लूट कर भाग निकले घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मो. इरफान और कांडेक्टर शहनबाज ने थाना सचेंडी में लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था,जिसपर सचेंडी पुलिस टीम गठित कर लुटेरों की तलास में जुट गई और 8 नवंबर को मुखविर द्वारा मिली सूचना पर सचेंडी पुलिस ने शहजाद और लुकमान दोनो शातिर लुटेरों को किसान नगर ओवर ब्रिज के पास से ट्रक सहित गिरफ्तार कर दोनो को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए ट्रक की अनुमानित राशि 35 लाख बताई गई हैं।