जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर
जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर
चोरों के पास से बरामद की सोने की बाली, चमड़े का बैग, तीन मोबाइल फोन और 1950 रुपए की नगदी
TIMES7NEWS : संवाददाता : विपुल सिंह – कानपुर सेंट्रल स्टेशन में काफी समय शातिर चोरों ने उत्पात मचा रखा था चोर मौका पाते ही प्लेट फार्म पर सोते हुए मुसाफिरों और ट्रेन में यात्रा करने वाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते थे उनके मोबाइल, बैग और रुपए चुरा रफू चक्कर हो जाते थे। शातिर चोरों ने पूर्व में कई चोरी की वारदातों अंजाम दिया था, जिनकी जीआरपी पुलिस को थी तलास । गुरुवार को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर जीआरपी पुलिस ने गोविन्द नगर कच्ची बस्ती निवासी दीपू पासवान, और बिल्हौर निवासी शीबू उर्फ अकरम को चोरी के समान सहित धर दबोचा।
क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पिछले काफी समय से प्लेट फार्म में सोने वाले यात्रियों और ट्रेन में यात्रा करने वाले व्यक्तियों के सामान की चोरी हो रही थी। मुखबिर खास की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है इनके पास से सोने की बाली, एक चमड़े का बैग, तीन महंगे मोबाइल फोन और 1950 रुपए नगद बरामद किए हैं, दोनो चोरों ने पूर्व की गई कई अन्य चोरी की वारदातें कबूली है दोनो चोरों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा हैं।