बर्रा पुलिस के हत्थे चढ़े दो 25 – 25 हजार के इनामिया शातिर अपराधी
बर्रा,हनुमंत विहार और किदवई नगर थाने में अभियुक्त शिवंम सोनकर उर्फ टोबो शिकारी एवं शिवांश ठाकुर उर्फ अंश सिसोदिया कई गंभीर मामलों में थे वांछित
(संवाददाता – विपुल सिंह)TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण बर्रा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर गैंग के दो साथियों को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की बीती 28 जनवरी को जरौली फेस -1 निवासी आलोक कुमार पुत्र दिनेश वर्मा ने बर्रा थाने में उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर बर्रा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मु0आ0स0 – 044/2024 आईपीसी की धारा 147,323,336,504,506,427 एवं 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया था और मामला दर्ज होते ही अभियुक्त फरार हो गए थे जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने अजय ठाकुर पर 1लाख रुपए एवं उसके साथियों पर 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिन्हे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें तलास में जुटी थी, इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान में एसीपी नौबस्ता असुतोष सिंह के निर्देशन में और प्रभारी निरीक्षक बर्रा दिनेश सिंह के नेतृत्व में बर्रा पुलिस टीम ने शिवंम सोनकर उर्फ टोबो शिकारी (23) पुत्र अनिल सोनकर निवासी संजय गांधी नगर थाना हनुमंत विहार मूल निवासी कठारा थाना बिधनू और अंश सिसोदिया उर्फ शिवांश ठाकुर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम बबीना थाना करौदा जनपद जालौन जो दामोदर नगर में देवदत्त शुक्ला के मकान में किराए पर रहता हैं। दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अभियुक्त शिवंम सोनकर उर्फ टोबो शिकारी के विरुद्ध हनुमंत विहार, किदवई नगर और बर्रा थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं और अंश सिसोदिया उर्फ शिवांश ठाकुर बर्रा थाने में दर्ज आठ मुकदमों में वांछित था।
दोनो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बर्रा दिनेश सिंह, उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, दीपक गिरी, हे0का0 रविंद्र कुमार का0 जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर की गई कार्यवाही और फरार अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के सम्बंध में जानकारी दी