बाबूपुरवा पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरर्राजीय मोबाइल चुराने वाले व मादक पदार्थ बेचने दो तस्कर
बाबूपुरवा पुलिस ने भारी मात्रा में चरस सहित 106 लाखो रुपए के मोबाइल फोन किए बरामद
बाबूपुरवा पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरर्राजीय मोबाइल चुराने वाले व मादक पदार्थ बेचने दो तस्कर
भारी मात्रा में चरस सहित 106 लाखो रुपए के मोबाइल फोन किए बरामद
TIMES7NEWS – कानपुर : दक्षिण में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान में 2 सितंबर को बाबूपुरवा थाना अंतर्गत नए पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे से बाबूपुरावा पुलिस ने दो मोबाइल फोन लुटेरे एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा गहनता से की गई पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त परवेज उर्फ चिकना पुत्र छोटे साहब उर्फ मो.आरिफ कर्नलगंज कानपुर एवं शारूख उर्फ नूर आलम पुत्र आलमगीर मुंशीपुरवा ढकना पुरवा ने बताया कि कई राज्यों के कई जिले में रेलवे स्टेशन बस स्टाप एवं अन्य भीड़ भाड़ वाली जगहों में चरस बेचने व मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकार की और चोरी किए गए मोबाइल फोन नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे लेकिन समय रहते बाबूपपुरवा पुलिस ने दोनो तस्करों को 1 किलो 8:50 ग्राम चरस व 25 लाख रुपए की कीमत के कई ब्रांड के 106 मोबाइल फोन के साथ धर लिया।
अभियुक्तों ने ये भी बताया कि ब्यक्तियों के चुराए हुए मोबाइल का आईएमआई बदलकर अजमेर में बेच देते थे जिसकी वजह से कभी पुलिस की पकड़ में नहीं आते थे।
डीसीपी साउथ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास 106 मोबाइल फोन व 1k 8:50g.चरस बरामद हुई हैं,ये कई राज्यों में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और उन्हें बाहर के राज्यों में बेच देते थे व चरस बेच कर उसके बदले में मोबाइल खरीदते थे।इन अभियुक्तों का पहले से अपराधिक इतिहास भी है,और इन पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी।