दर्जनों मुकदमों में वांछित दो गैर जनपदीय शातिर बाईक सवार लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
दर्जनों मुकदमों में वांछित दो गैर जनपदीय शातिर बाईक सवार लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
थाना प्रभारी जगदीश पांडेय और उप निरीक्षक शैलेश पांडेय ने जान की बाजी लगा शातिरों को धर दबोचा उप निरीक्षक शैलेश पांडेय के लगा गोली का छर्रा हुए घायल
TIMES7NEWS : कानपुर थाना नौबस्ता और बर्रा में पिछले कई महीनों से शातिर बाईक सवार लुटेरों ने आम जनता का निकलना बैठना दूभर कर रक्खा था, कहीं महिलाओं के गले से चैन छीन कर फरार हो जाते तो कही किसी के हाथ से मोबाइल अभी हाल ही में यशोदा नगर अंतर्गत एसबीआई बैंक से वापस घर जा रही बुजुर्ग महिला दिनेश गुप्ता पत्नी डा. आर सी गुप्ता के गले से दो बाईक सवार लुटेरे चैन छीन कर भाग निकले थे जिसकी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज में आए दो लुटेरों की तलास में टीम गठित कर उनकी खोज बीन में जुट गई और शनिवार की बीती रात नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने दो टीमें बनाई जिसमे एक टीम को यशोदा नगर चौकी इंचार्ज के साथ नाला रोड पर लगाया और स्वयं दूसरी टीम के साथ स्कोमिया स्कूल के पास खड़े होकर चेकिंग अभियान शुरू किया तो उन्हे दो संदिग्ध व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल से आते दिखाई दिए जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो वे दोनो शातिर भाग निकले, जिसपर sho जगदीश पांडेय ने दूसरी टीम की कमान संभाल रहे उप निरीक्षक शैलेश पांडेय को फोन कर दोनो संदिग्धों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया तो उप निरीक्षक ने दोनो को पकड़ने का प्रयास किया तो दोनो शातिर एक खाली प्लाट की भागे जहां उनकी बाईक स्लिप हो गई और दोनो गिर पड़े फिर दोनो ने अपने आपको पुलिस से घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी तो पुलिस ने भी अपने बचाव कार्यवाही करते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनो लुटेरों के पैर में गोली लग गई, जिससे दोनो घायल होकर गिर पड़े और पुलिस टीम ने घेरकर दोनो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इस मुठभेड़ में चौकी प्रभारी शैलेश पांडेय भी घायल हो गए।
पकड़े दोनो शातिर जनपद लखनऊ के रहने वाले जो लखनऊ से कानपुर आकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे जिसमे राहुल शर्मा उर्फ विक्की पुत्र भगवानदीन निवासी चिनहट लखनऊ10 गंभीर मामले दर्ज हैं तो वहीं दूसरे राजू शर्मा पुत्र छोटे निवासी नरपति खेड़ा थाना पारा लखनऊ पर डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
इन दोनो शातिरों को अपनी जान पर खेल पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पचास हजार रुपए पुरुष्कार देने की घोषणा की है।
पकड़े अभियुक्तों के पास से नौबस्ता पुलिस ने तीन मोबाइल फोन,दो तमंचा 315 बोर 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, 275 रुपए नगद और एक अपाचे गाड़ी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता जगदीश पांडेय उप निरीक्षक शैलेश पांडेय चौकी प्रभारी यशोदा नगर, राजेश कुमार,जय वीर सिंह,विनोद कुमार, नितिन कुमार,अशीष मिश्रा, हे0का0 विकाष चौहान, हरिगोविन्द सिंह, का0 सौरभ पाण्डेय,मुकेश चाहर आदि शामिल रहे।