तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने सामने हुई जोरदार भिडंत, दोनो चालक बुरी तरह हुए घायल

तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने सामने हुई जोरदार भिडंत, दोनो चालक बुरी तरह हुए घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए दोनो को भेजा घाटमपुर सीएचसी हालत गंभीर होने हैलट किया रेफर एक की हुई मौत
(संवाददाता – विपुल सिंह) TIMES7 NEWS : कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेंदा गांव के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, इस दौरान दोनो ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाते हैं मौके पर पहुंची घाटमपुर कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस बुला दोनो घायलों को घाटमपुर सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण दोनो घायल चालकों हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां एक चालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की भोर घाटमपुर कोतवाली बेंदा गांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक मनोज (26) पुत्र समालिया निवासी जरोहरा थाना बबेरू जिला बांदा एवं दिलशाद (24) पुत्र अनवार अहमद निवासी जिला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान चालक मनोज की सांसे थम गई, फिर पुलिस ने दोनों चालकों के परिजनों को फोन कर सूचना दी , और फिर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।