डेरापुर पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे कई प्रश्रचिन्ह
जान से मारने की धमकी हो मारपीट या गाली गलौज हो पीड़ित द्वारा वीडियो बनाकर दिखाए जाने पर ही डेरापुर पुलिस करेगी कार्यवाही अन्यथा नहीं
दो बुजुर्ग महिलाओं नें खोली डेरापुर पुलिस की पोल सुनाई आप बीती
कानपुर देहात – डेरापुर थाना अंतर्गत ग्राम काँधी की रहने वाली दो सगी बहने है,जिन्हें अपनी माँ की 12 बीघा पुष्तैनी जमीन मिली और जिस जमीन को लगभग 40 वर्षो से बराबर जोतते बोते चली आ रही हैं, जिसमें 6 बीघा जमीन गांव के ही दबंगो ने पुलिस और प्रसाशन की मिलीभगत से जबरियन कब्जा कर ली और जब इस मामले को लेकर चौकी थाना और डीएम और एसडीएम सबकी चौखट पर फरियाद कर न्याय की गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो दबंग भूमाफियाओं के हौसले और बुलन्द हो गये और फिर बाकी बची 6 बीघा जमीन पर कब्जा करने की नियत से बटाई दार को धमकी देकर बटाई पर जमीन लेने के लिए मना कर दिया, जब बुजुर्ग महिलाओं को जानकारी हुई तो इसका विरोध किया।जिसपर दबंग भूमाफियाओं नें महिलाओं को धमकाते हुए कहा अगर अपनी जान प्यारी हो तो गांव छोड़कर भाग जाओ नही तो जमीन तो जाएगी और तुम भी जान से चली जाओगी पीड़ित महिलाओं नें जब 1अगस्त 2022 को थाने में लिखित शिकायत की तो थानेदार महोदय नें प्रार्थना पत्र नही लिया उल्टा महिलाओं से ही कहा कि महिलाओं से कहा की तुमको जिसने धमकी दी है, उसका कोई वीडियो बना के लाई हो तो दिखाओ अगर वीडियो नही बनाया तो फिर हम कैसे मानले की तुमको किसी ने धमकी दी है, जाओ पहले धमकी देने के सबूत लाओ तब हम जांच कर कार्यवाही करेंगें।
अब पीड़ित के साथ जब कोई घटना हो तो वो अपनी जान न बचाये पहले वीडियो बनाए तब दरोगा साहब जांच कर कार्यवाही को सोचेंगें या फिर जब पीड़ित की अपराधियों द्वारा हत्या कर दी जाय तब डेरापुर पुलिस को यकीन होगा और पंचनामा भरकर कार्यवाही शुरू करेगी
लगता है कि योगी जी का बुलडोजर अब ठंडा पड़ गया या फिर उसका इंजन सीज हो गया है।