UP पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सेंध मारी कि कोशिश करते दो शातिर चढ़े एसटीएफ पुलिस के हत्थे
UP पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सेंध मारी कि कोशिश करते दो शातिर चढ़े एसटीएफ पुलिस के हत्थे
फोन कर पुलिस भर्ती में नौकरी लगवाने बातचीत करते पकड़े गए दोनो आरोपी हनुमंत विहार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण शुक्रवार की रात पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सेंध लगा रहे नितिन सिंह और सार्थक यादव नाम के दो युवकों को एसटीएफ ने उस समय गिरफ्तार किया जब दोनो शातिर फोन पर पुलिस भर्ती में नौकरी लगवाने की बात कर रहे थे। गिरफ्तार किए आरोपियों के खिलाफ हनुमंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है,आरोपी नितिन सिंह योगेंद्र विहार खाड़ेपुर और सार्थक यादव जूही कला का निवासी बताया जा रहा है, दोनो आरोपियों के पास से पुलिस ने 45 प्रवेश पत्र व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए एक्सन में थे CM योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरा प्लान बनाया है,योगी सरकार ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की शनिवार और रविवार दो पारी में होने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं जबकि सभी अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में पुलिस अधीक्षक से लेकर उपनिरीक्षक मौजूद रहेंगे और सीसीटीवी कैमरों की सख्त निगरानी भी रहेगी।
साथ ही सभी अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे मालूम हो कि प्रदेश सरकार पुलिस बल को और मजबूती प्रदान करने के लिए 60244 पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती कर रही हैं जिसकी परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 2385 सेंटरों पर आयोजित की जा रही हैं।