थाना नौबस्ता और सेन पश्चिम पारा पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर
पुलिस ने दोनो के पास से 6 मोटरसाइकिल की बरामद
TIMES7NEWS – कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के धरपकड़ अभियान में मुखविर की सटीक सूचना पर नौबस्ता थाना व सेन पश्चिम पारा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी, पिछले कई महीनों से वाहन चोरों ने आम जनता का जीना दुश्वार कर रखा था,और पुलिस चोरों की तलास में जुटी हुई थी तभी 29 मई की सुबह लगभग 10 बजे पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि दो शातिर वाहन चोर नौबस्ता क्षेत्र आवास विकास रेस कोर्स मैदान के पास खड़े है। जिसकी सटीक सूचना पर नौबस्ता पुलिस और सेन पश्चिम पारा पुलिस ने दोनो चोरों को धर दबोचा और फिर थाने लाकर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ कि तो चोरों ने सब उगल दिया, पकड़े गए अभियुक्त पार्थ उत्तम (19) पुत्र राजाराम निवासी जाफरपुर सिठर्रा थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर और दूसरा अभिषेक पासवान उर्फ बागले 20 पुत्र सुरेंद्र निवासी नई बस्ती दलनपुर थाना नौबस्ता दोनो ने कानपुर नगर के कई थाना क्षेत्रों घूम घूम कर बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
डीसीपी साउथ ने साउथ कर्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विषय में दी जानकारी
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि
थाना साढ़ क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पैसन प्रो न0 UP 78 DZ 7243 चुराई थी, जिसपर साढ़ पुलिस ने मु0आ0 119/ 2024 दर्ज है दोनो चुराई हुई बाइकों की रिपेयरिंग कर उन्हे लोगों को सस्ते दामों में बेच देते हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में – थाना प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता जगदीश प्रसाद पांडेय ,चौकी प्रभारी आवास विकास सद्दाम खान उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, पंकज दुबे, हे0का0 सुशील कुमार, विकास चौहान,महेश पांडेय, उप निरीक्षक विनोद कुमार थाना सेन पश्चिम पारा, हे0का0 सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।