गजनेर पुलिस कि लापरवाही से चली गई दो सगे भाइयों कि जान
गजनेर पुलिस कि लापरवाही से चली गई दो सगे भाइयों कि जान
दोहरे हत्याकाण्ड में एसपी बीवीजीटीएस मूर्ती ने कि बड़ी कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक सहित 8 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
TIMES7NEWS – कानपुर देहात : थाना गजनेर क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर निनाया निवासी सत्यनारायण (72) अपनी जमीन पर मकान निर्माण कर रहे थे। जिसको लेकर पड़ोस में रहने वाले मोहन शुक्ला से उसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच निर्माण कार्य में अवरोध पैदा करने के लिए मोहन शुक्ला ने अपनी पिकअप गाड़ी वहीं पर खड़ी कर दी थी। जब सतनारायण ने निर्माण कार्य होने की जानकारी देते हुए गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी और देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया , फिर मोहन शुक्ला एवं उनके अन्य साथी सत्यनारायण व उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे और मोहन शुक्ला व उनके साथियों ने सत्यनारायण सहित उसके परिवार को जमकर पीट डाला। जिसमें सत्यनारायण सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल सत्यनारायण व उसके भाई को कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां सत्यनारायण व उसके भाई की दर्दनाक मौत हो गई।
एसपी बीवीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शाहजहांपुर निनायां में दो पक्षों में विवाद की जानकारी होने के बाद भी गनजेर पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई। इधर घटना वाले दिन विवाद की सूचना पर पीआरवी मौके पर गई। इसके बाद भी विवाद कर रहे लोगों पर कार्रवाई नहीं कई गई। इस पर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार, पामा चौकी प्रभारी कौशल कुमार, यूपी 112 के उप निरीक्षक विशुन लाल, मुख्य आरक्षी कमल सोनकर, अमर सिंह, रवींद्र सिंह, नरेश प्रजापति, ब्रजेंद्र पाल को निलंबित कर दिया है और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके साथ ही विभागीय जांच बैठाई है।
कानपुर देहात पुलिस कि कार्यशैली पर सवालिया निशान तो लगे लेकिन जब आईजीआरएस और एसडीएम से शिकायत की तो फिर मामले में क्यों लापरवाही बरती गई अब इन दो बेगुनाहों कि जान की भरपाई कैसे हो होगी ?