रसूखदारों से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की गला दबा की हत्या फिर खुद पर चाकू से किए वार
रसूखदारों से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की गला दबा की हत्या फिर खुद पर चाकू से किए वार
कानपुर में दोहरे हत्याकाण्ड की सनसनीखेज वारदात से मचा हड़कंप
TIMES7NEWS – कानपुर थाना चकेरी अंतर्गत काशीराम कालोनी में डबल मर्डर केस का मामला प्रकाश में आया, आर्थिक तंगी से जूझ रहे पति ने पत्नी और बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी फिर खुद पर चाकू से वार कर खुद को समाप्त करने का प्रयास किया, जिसकी क्षेत्रीय लोगों ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो घर का दरवाजा अन्दर से बन्द था जिसे तोड़ पुलिस घर के अन्दर पहुंची तो देखा मां, बेटी की लाश पड़ी हुई थी और पति बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, इस सनसनीखेज वारदात की जब आस पड़ोस के लोगो जानकारी हुई तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार काशीराम कालोनी में अर्जुन जायसवाल (40) रहता था जो परचून की दुकान चलाता था, जिसके ऊपर काफी कर्ज था और आर्थिक तंगी के कारण परेशान रहता था, उस पार बहुत कर्ज होने के कारण अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था, जिसकी वजह से उसने पत्नी निशा (36) और बेटी आशनी(4) की गला दबा कर हत्या कर दी और खुद पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अर्जुन को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि वह आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठा रहा है फिलहाल आर्थिक तंगी के कारण एक पति ने अपने परिवार को खत्म करने के बाद खुद को मिटाने की कोशिश की जिसको भी घटना के विषय में जानकारी मिली, वह घटना के पीछे का कारण सुनकर सिहर गया।
काशीराम कालोनी में हुई ह्रदय विदारक घटना के विषय में डीसीपी पूर्वी ने दी जानकारी।