उत्तर प्रदेश में हुए 9 आईपीएस अफसरों के तबादले आर के स्वर्णकार को सौंपी गई कानपुर पुलिस कमिश्नरी की बागडोर
उत्तर प्रदेश में हुए 9 आईपीएस अफसरों के तबादले आर के स्वर्णकार को सौंपी गई कानपुर पुलिस कमिश्नरी की बागडोर
कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को भेजा गया लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक महिला बाल सुरक्षा संगठन की संभालेंगे जिम्मेदारी
TIMES7NEWS – उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 आईपीएस अफसरों के तबादले किए, जिसमे कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक महिला बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ बनया गया, उनकी जगह पर डा. आर के स्वर्णकार को कानपुर पुलिस कमिश्नरी की जिम्मेदारी सौंपी गई, ADG आगरा रहे राजीव कृष्णा को ADG सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया, ADG अनुपम कुलश्रेष्ठ को ADG आगरा बनाया गया, मोहित अग्रवाल को ADG ATS बनाया गया, नवीन अरोड़ा को ADG टेक्निकल सर्विसेज बनाया गया, बी0डी0 पाँल्सन को ADG ट्रैफिक बनाया गया, डॉ संजीव गुप्ता को गृह सचिव उ0प्र0 शासन बनाया गया, एल0 आर0 कुमार को DIG लॉ एंड आर्डर यूपी बनाया गया।