कल्याणम नशा मुक्ति केंद्र के तत्वाधान में यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से एक अपील की कि नशा ना करें और ना ही करने दें नशे में ड्राइविंग ना करें नशा नहीं करेंगे तो हमारा घर परिवार सब कुछ सुरक्षित रहेगा हमें किसी चीज का भय नहीं होगा
- कल्याणम नशा मुक्ति केंद्र के तत्वाधान में यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- इस कार्यक्रम में यातायात टीएसआई शिव शंकर की उपस्थिति में मौजूदा लोगों नें ट्रैफिक नियमों के पालन करने और कराने का लिया द्रण संकल्प
कानपुर : 13 जुलाई कल्याणम नशा मुक्ति केंद्र के तत्वाधान में सागर पूरी चौराहा स्तिथि गल्ला मण्डी में यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान का भब्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि यातायत पुलिस कानपुर TSI शिवशंकर उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कल्याणम नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती नशे से पीड़ित मरीजों को यातायात के नियमों को अवगत कराना एवं नशा मुक्ति केंद्र के प्रति जागरूक करना था एवं परोपकार जन कल्याण सेवा समिति के संचालक श्री दीपांशु जी , कल्याण नशा मुक्ति केंद्र के डॉ महेंद्र सिंह जी, ( मनोरोग विशेषज्ञ )अध्यक्ष श्री शिवाकांत तिवारी जी,सचिव श्री आशीष कुमार मिश्रा जी ,कोषाध्यक्ष श्री अनूप कुमार मिश्रा जी,श्री अखिलेश मिश्रा ,(राधे )श्री निशांत सक्सेना जी ,श्री दीपेश सिंह जी, श्री अरुण कुमार मिश्रा जी ,श्री पुष्पेंद्र मिश्रा जी ,श्री शिव शंकर पाल जी, श्री अभिषेक मिश्रा जी ,श्री शिवानंद यादव जी, श्री महेश गुप्ता जी ,एवं समस्त कल्याणम परिवार उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से एक अपील की कि नशा ना करें और ना ही करने दें नशे में ड्राइविंग ना करें नशा नहीं करेंगे तो हमारा घर परिवार सब कुछ सुरक्षित रहेगा हमें किसी चीज का भय नहीं होगा इस उद्देश्य के साथ सागर पुरी रोड मिलन नगर में कल्याणम नशा मुक्ति केंद्र पर यह अहम बैठक हुई और आए हुए सभी महानुभावों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई।