शोहदे की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने फांसी के फंदे से लटक कर दी जान
भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को लिया हिरासत में
TIMES7NEWS : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली और परिजन उसे आत्महत्या समझ बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार करने का पूरा इंतजाम कर ले जा रहे थे, तभी पड़ोस के किसी व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के भाई ने लिखित तहरीर देकर पड़ोस के रहने वाले कृष्ण सैनी नाम के युवक पर आरोप लगाया कि बहन जब घर से बाहर स्कूल या कही अकेले जाती थी तो वो उसके साथ छेड़ छाड़ कर उसे परेशान करता था जिसके कारण उसने सुसाइड कर लिया।
घटना के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक हापुड़ ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर में एक लड़की के भाई ने तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया है जिसमें पड़ोस के रहने वाले कृष्ण सैनी नाम के युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि बहन से छेड़ छाड़ करता था जिससे तंग आकर बहन ने आत्म हत्या कर ली, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही हैं।