Times7news की खबर का असर सीमा चौहान केस की फाइल फिर से खोली महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने
आवश्यक एवं त्वरित कार्यवाही के दिए गए आदेश
Times7news की खबर का असर सीमा चौहान केस की फाइल फिर से खोली महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने
आवश्यक एवं त्वरित कार्यवाही के दिए गए आदेश
मंत्रालय की ओर से DC,ADC, और SP पलवल को भी त्वरित कार्यवाही के आदेश
TIMES7NEWS : हरियाणा – पलवल जिले के सीमा रेप एंड सुसाइड केस में शिकायतकर्ता हेमराज चौहान ने PMO को अपनी दर्द भरी दास्तान भेज कर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसका पूरा ब्यौरा और अभी तक की पूरी कार्यवाही टाइम7न्यूज ने समाचार के रूप में संप्रेषित की, जिसका असर यह हुआ कि यह पूरा मामला दोबारा से महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्रालय पहुंच गया, जहां इस मामले को लेकर दोबारा से सख्त आदेश जारी किए गए हैं,और की गई कार्यवाही से अवगत कराने का भी आदेश पारित किया गया है। फिलहाल इस मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु DC पलवल को आदेशित किया गया है,साथ ही ADC पलवल को भी इस मामले से जुड़ी आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
टाइम7न्यूज़ खबर के फॉलोअप के लिए रेडी है जैसे ही कोई नई खबर मिलती है, आप तक पहुंचाएगा।