काल बनी डीसीएम निगल गई अभिजीत सिंह जिंदगी
यशोदा नगर संक्रचार्य नगर में अभिजीत की डीसीएम से कुचल कर हुई दर्दनाक मौत,, राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों का लगा भारी जमावड़ा
TIMES7NEWS : कानपुर दक्षिण के नौबस्ता थाना क्षेत्र यशोदा नगर में हुए सड़क हादसे में घाटमपुर कोतवाली तेजपुर निवासी 30 वर्षीय अभिजीत उर्फ सोनू पुत्र शैलेंद्र सिंह की डीसीएम से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 3 बजे प्रताप होटल के पास गाड़ी मैकेनिक के यहां से डीसीएम में सीएनजी भराने के लिए अभिजीत सिंह अपनी बुलट UP 78 ED 8677 और अपने साथी की गाड़ी आर वन 5 गाड़ी में रस्सी बांधकर टोचन कर सीएनजी भराने ले जा रहे थे, तभी अचानक बीच में अचानक कोई आ गया जिसे बचाने के लिए अभिजीत ने बुलट में ब्रेक लगाई और जैसे ब्रेक लगाई तो अभिजीत नीचे गिर गया और डीसीएम का पहिया अभिजीत के सर पर चढ़ गया जिससे अभिजीत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो फिर किसी ने नौबस्ता पुलिस को फोन पर सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने मृतक के शव को शील कर मोर्चरी भेज दिया और अभिजीत के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
नौबस्ता पुलिस के अनुसार आज दोपहर लगभग तीन बजे फोन पर सड़क दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी और सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची को पता चला की प्रताप होटल के पास गाड़ी मैकेनिक के यहां DCM बनने के लिए आई थी और डीसीएम की सीएनजी खत्म हो गई जिसे मृतक अभिजीत सिंह अपनी बुलट और अपने साथी की आर वन 5 गाड़ी में रस्सी से बांध कर सीएनजी भराने के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक कोई व्यक्ति निकल पड़ा जिसे बचाने के लिए अभिजीत ने ब्रेक लगा दी और वह बुलट से नीचे गिर गया गया और डीसीएम का पहिया उसके सर को कुचलता हुआ पर हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव शील कर मोर्चरी भेज दिया गया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है, डीसीएम चलने के काबिल न होने की वजह से पुलिस निगरानी में घटना स्थल के पास ही खड़ी करा दी गई है। और परिजनों के पहुंचने एवं उनके द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।